बांका: बिहार के बांका में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर शहर में गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. अमरपुर के संसार पोखर पर शुक्रवार से शुरू हुए श्रीमद्भागवत (Shrimad Bhagwat Katha in Banka) ज्ञान कथा यज्ञ को लेकर शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें 501 महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं. कलशयात्रा अमरपुर के अलावा बनियाचक, नवटोलिया, महमदपुर, बीदनचक आदि की महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं.
ये भी पढ़ें : भागलपुरः जगतगुरू सेवा समिति की ओर से निकली गई भव्य कलश शोभायात्रा
501 महिलाएं और युवतियां हुई शामिल : महिलाओं ने यज्ञ स्थल पर ही कलश भरकर शोभायात्रा संसार पोखर स्थित यज्ञ स्थल से निकल कर बुच्ची मोड़, बनियाचक, अमरपुर हाट, बस स्टैंड होते हुए पुनः यज्ञ स्थल वापस पहुंची. यज्ञ के आचार्य मनीष झा एवं दुर्गा झा बने हैं. इसमें घोड़े एवं विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र बने रहे. जिसमें 501 महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं.
9 फरवरी तक होगा श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन: यज्ञ समिति के अध्यक्ष मनीष झा एवं विवेकानंद महतो ने बताया कि शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ शुरू हुई जो 9 फरवरी तक चलेगी. श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का उद्घाटन नगर पंचायत की मुख्य पार्षद रीता साहा ने किया. वृंदावन की कथावाचिका राधिका किशोरी जी द्वारा प्रतिदिन दोनों पालियों में श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करेंगी.
"शुक्रवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ शुरू हुई है. कथा 9 फरवरी तक चलेगी. शहर में गाजे-बाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गई. वृंदावन की कथावाचिका राधिका किशोरी जी द्वारा प्रतिदिन दोनों पालियों में श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन करेंगी." -मनीष झा, अध्यक्ष, यज्ञ समिति
अमरपुर में भक्ति का माहौल: श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ को लेकर अमरपुर शहर समेत आसपास के क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ है. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद आशा देवी, प्रदीप कुमार, साह पप्पू, कामेश्वर साह, रेशमी देवी, नीलम सिंह, नेहा कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.