बांका: बिहार के बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र स्थित श्याम बाजार रेल पटरी के पास एक युवक दर्द से कराहता मिला. घायल युवक की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. बाद में पुलिस ने युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उनके पासे से मिले फोन के जरिए उसकी पहचान हो सकी. वहीं, उसके परिजनों का नंबर निकालकर उन्हें भी सूचित किया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- Banka News : बांका में डूबने से दो बच्चों की मौत, घर में मचा कोहराम
युवक के पास मिले मोबाइल से हुई पहचान: युवक की पहचान झारखण्ड के पौरैयाहाट थाना क्षेत्र के हरणा पड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय चंदन राय के रूप में हुई है. युवक के पास से एक मोबाइल मिला था, जिसकी मदद से परिजनों को इस बात की सूचना दी गई. घटना की जानकारी लगते ही परिजन बांका पहुंच गए. उन्होंने बताया कि चंदन अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था.
स्थानीय लोगों को कराहते हुए मिला घायल: वहीं, मामले को लेकर बौसी थाना अध्यक्ष अरविन्द राय ने कहा कि शुक्रवार देर रात श्याम बाजार रेल पटरी किनारे एक 30 वार्षिय युवक गंभीर हालत में पड़ा मिला था. स्थानीय लोगों ने हमे फोन कर इसकी जानकारी दी. ऐसे में हमारी टीम बिना वक्त गवाएं मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः युवक का इलाज कर रही डॉ कुमारी अर्चना ने बताया कि हमे युवक के पास से एक फोन मिला, जिसके सहारे उसके परिजनों ने इस बात की सूचना दी गई. हमे पता चला कि युवक झारखंड निवासी है और अपने किसी दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. फिलहाल कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
"युवक के शरीर में गंभीर रूप से चोट लगी थी. शरीर से काफी अधिक ब्लड निकल गया था. अगर पुलिस उसे एक घंटा पहले भी लेकर आती तो शायद इसकी जान बच जाती."- डॉ कुमारी अर्चना, रेफर अस्पताल