ETV Bharat / state

बांका में जीविका दीदियों ने चुनौती को किया अवसर में तब्दील, 3 लाख से अधिक मास्क किये तैयार

जीविका दीदी जिले में भारी मात्रा में मास्क का निर्माण कर रही हैं. सरकार की तरफ से ज्यादा से ज्यादा मास्क बनाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें जिले को 8 लाख का लक्ष्य मिला. वहीं, अब तक तीन लाख मास्क तैयार किये जा चुके हैं. इससे जीविका दीदी अच्छी कमाई भी कर रही हैं.

banka
banka
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:05 PM IST

बांकाः कोरोना महामारी के संक्रमण के राकथाम के लिए जिले में जीविका दीदियों ने मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है, जो निरंतर जारी है. अब तक जीविकी दीदी तीन लाख से अधिक मास्क बना चुकी हैं. एक जीविका दीदी रोजाना 60 से 70 मास्क बना रही हैं. जिले में 12 केंद्रों पर 192 जीविका दीदी रोजाना 15 हजार से अधिक मास्क तैयार कर रही हैं. जिसे लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा विभिन्न विभागों को भेजा जा रहा है. ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें.

जीविका दीदी ने चुनौती को अवसर में बदला
सरकार के निर्देश के बाद जिले के सभी परिवारों को चार-चार मास्क का वितरण किया जाना है. इसके लिए लाखों की संख्या में मास्क की आवश्यकता है. इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए जीविका दीदियों में अब तक करीब 3 लाख मास्क तैयार किये हैं. जीविका दीदी को प्रति मास्क 5 रुपए दिया जाता है. इसके अलावा जीविका दीदी सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाशिंग के बारे में लोगों को लगातार जागरुक कर रही हैं.

पेश है रिपोर्ट

काम मिलने से खुश है जीविका दीदी
इस काम से खुश जीविका दीदी ललिता कुमारी ने बताया कि घर में खाली बैठी रहती थी. लेकिन कोरोना महामारी में विषम परिस्थिति में भी काम करने का अवसर मिला. रोजाना 60 से 70 मास्क बनाती हैं. यह काम 100 दिनों तक चलेगा. एक अन्य जीविका दीदी शांता भारती ने बताया कि सीएलएफ का संकुल स्तरीय बैठक होता है. जिसमें पीओडी के सदस्य का चयन होता है. कपड़े का कोटेशन लेने के बाद जीविका दीदी तय करती हैं कि कपड़े कहां से खरीदना है. हालांकि कपड़ा बांका में उपलब्ध हो जा रहा है.

banka
मास्क के लिए कपड़े काटती जीविका दीदी

8 लाख मास्क बनाने का लक्ष्य
जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि विभाग से आठ लाख मास्क बनाने का लक्ष्य मिला है. रोजाना 15 हजार से अधिक मास्क तैयार किए जा रहे हैं. जीविका दीदियों के मास्क बनाने की रफ्तार से 12 लाख तक मास्क 100 दिनों में तैयार हो सकता है. डीपीएम ने बताया कि मास्क बना कर प्रत्येक जीविका दीदी महीने में 8 से 9 हजार की कमाई कर रही हैं. जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए मास्क को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, मनरेगा सहित अन्य विभाग को उपलब्ध जा रहा है.

banka
जीविका दीदी द्वारा बनाया गया मास्क

बांकाः कोरोना महामारी के संक्रमण के राकथाम के लिए जिले में जीविका दीदियों ने मास्क निर्माण का कार्य शुरू किया है, जो निरंतर जारी है. अब तक जीविकी दीदी तीन लाख से अधिक मास्क बना चुकी हैं. एक जीविका दीदी रोजाना 60 से 70 मास्क बना रही हैं. जिले में 12 केंद्रों पर 192 जीविका दीदी रोजाना 15 हजार से अधिक मास्क तैयार कर रही हैं. जिसे लगातार क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा विभिन्न विभागों को भेजा जा रहा है. ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें.

जीविका दीदी ने चुनौती को अवसर में बदला
सरकार के निर्देश के बाद जिले के सभी परिवारों को चार-चार मास्क का वितरण किया जाना है. इसके लिए लाखों की संख्या में मास्क की आवश्यकता है. इस चुनौती को अवसर में बदलते हुए जीविका दीदियों में अब तक करीब 3 लाख मास्क तैयार किये हैं. जीविका दीदी को प्रति मास्क 5 रुपए दिया जाता है. इसके अलावा जीविका दीदी सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड वाशिंग के बारे में लोगों को लगातार जागरुक कर रही हैं.

पेश है रिपोर्ट

काम मिलने से खुश है जीविका दीदी
इस काम से खुश जीविका दीदी ललिता कुमारी ने बताया कि घर में खाली बैठी रहती थी. लेकिन कोरोना महामारी में विषम परिस्थिति में भी काम करने का अवसर मिला. रोजाना 60 से 70 मास्क बनाती हैं. यह काम 100 दिनों तक चलेगा. एक अन्य जीविका दीदी शांता भारती ने बताया कि सीएलएफ का संकुल स्तरीय बैठक होता है. जिसमें पीओडी के सदस्य का चयन होता है. कपड़े का कोटेशन लेने के बाद जीविका दीदी तय करती हैं कि कपड़े कहां से खरीदना है. हालांकि कपड़ा बांका में उपलब्ध हो जा रहा है.

banka
मास्क के लिए कपड़े काटती जीविका दीदी

8 लाख मास्क बनाने का लक्ष्य
जीविका के डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि विभाग से आठ लाख मास्क बनाने का लक्ष्य मिला है. रोजाना 15 हजार से अधिक मास्क तैयार किए जा रहे हैं. जीविका दीदियों के मास्क बनाने की रफ्तार से 12 लाख तक मास्क 100 दिनों में तैयार हो सकता है. डीपीएम ने बताया कि मास्क बना कर प्रत्येक जीविका दीदी महीने में 8 से 9 हजार की कमाई कर रही हैं. जीविका दीदी के द्वारा बनाए गए मास्क को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, मनरेगा सहित अन्य विभाग को उपलब्ध जा रहा है.

banka
जीविका दीदी द्वारा बनाया गया मास्क
Last Updated : Jun 2, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.