ETV Bharat / state

मामूली विवाद में मासूम की हत्या, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया शव - child murder in banka

बांका के टाउन थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने मामूली विवाद में मासूम को कुएं में फेंककर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गयी.

मासूम की हत्या
मासूम की हत्या
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 11:03 AM IST

बांका: बिहार के बांका में मामूली विवाद (Minor Dispute) को लेकर दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक मासूम की हत्या (Innocent Murder) कर दी गयी. आरोपियों ने बच्चे को मफलर और पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चे का शव कुएं में उतराया दिखायी पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में अपहरण कर मासूम की हत्या, शव को पानी भरे में गढ्ढे में फेंका, नाराज लोगों ने एसपी का किया घेराव

जानकारी के मुताबिक, टाउन थाना क्षेत्र ककना गांव के रहने वाले विनोद चौधरी का पड़ोसी संजू देवी और उसके पति अरविन्द चौधरी के साथ विवाद चल रहा था. संजू और उसके पति ने अपने दामाद के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान तैयार किया. रविवार को अरविन्द चौधरी और उसकी पत्नी ने दिनभर विनोद चौधरी के घर की रेकी की. रविवार को जब उनका बेटा बजरंगी (10) शाम को घर से खेलने के लिए निकला तभी उसकी हत्या कर दी गयी और शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया.

बेटे के रात हो जाने पर भी घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर खोजबीन के बाद भी बजरंगी का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसका शव उतराया दिखायी पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में मासूम की हत्या कर नदी में फेंका शव, ससुरालवालों पर आरोप

'शव को जब बाहर निकाला गया तो सिर में पत्थर और कमर में मफलर बंधा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.' -शंभूनाथ यादव, टाउन थानाध्यक्ष

बांका: बिहार के बांका में मामूली विवाद (Minor Dispute) को लेकर दिलदहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां एक मासूम की हत्या (Innocent Murder) कर दी गयी. आरोपियों ने बच्चे को मफलर और पत्थर से बांधकर कुएं में फेंक दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. बच्चे का शव कुएं में उतराया दिखायी पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में अपहरण कर मासूम की हत्या, शव को पानी भरे में गढ्ढे में फेंका, नाराज लोगों ने एसपी का किया घेराव

जानकारी के मुताबिक, टाउन थाना क्षेत्र ककना गांव के रहने वाले विनोद चौधरी का पड़ोसी संजू देवी और उसके पति अरविन्द चौधरी के साथ विवाद चल रहा था. संजू और उसके पति ने अपने दामाद के साथ मिलकर बदला लेने का प्लान तैयार किया. रविवार को अरविन्द चौधरी और उसकी पत्नी ने दिनभर विनोद चौधरी के घर की रेकी की. रविवार को जब उनका बेटा बजरंगी (10) शाम को घर से खेलने के लिए निकला तभी उसकी हत्या कर दी गयी और शव को ठिकाने लगाने के लिए पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया.

बेटे के रात हो जाने पर भी घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. काफी देर खोजबीन के बाद भी बजरंगी का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने कुएं के पास जाकर देखा तो उसका शव उतराया दिखायी पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाउन थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में मासूम की हत्या कर नदी में फेंका शव, ससुरालवालों पर आरोप

'शव को जब बाहर निकाला गया तो सिर में पत्थर और कमर में मफलर बंधा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.' -शंभूनाथ यादव, टाउन थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.