बांका:लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. इनके संयुक्त आदेश के मद्देनजर इसका सीधा असर चेकपोस्ट पर देखने को मिल रहा है. गुरूवार को पंजवारा स्थित झारखंड सीमा के चेकपोस्ट पर कड़ी सख्ती देखने को मिली.
कड़ी जांच के बाद बिहार में प्रवेश की अनुमति
चेकपोस्ट का निरीक्षण करने बांका डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार, बाराहाट के बीडीओ शशिभूषण साहू और सीओ शरत मंडल पंजवारा स्थित झारखंड सीमा पर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने आवश्यक सेवा से जुड़े अनुमति निर्गत वाहनों के अलावा किसी भी वाहन या व्यक्ति को प्रवेश न देने का सख्त निर्देश दिया. साथ ही एम्बुलेंस की भी पूरी तरह से जांच के बाद ही बिहार सीमा में प्रवेश देने का कड़ा निर्देश दिया है.
मुंबई से भागलपुर ले जाई जा रही लाश की जांच
सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ. दिनेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है. बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार और अभिषेक कुमार के साथ एसआई राकेश रंजन तैनात हैं. वहीं, चांदन थाने की दर्दमारा सीमा पर भी सभी आने-जाने वाले वाहन की जांच के लिए चांदन चिकित्सक भोला नाथ, रमेश कुमार, मजहर आलम सहित कई एएनएम उपस्थित थीं. इसी सीमा से आज मुंबई से भागलपुर लाश लेकर जा रही एक एम्बुलेंस को जांच के बाद बिहार में प्रवेश करने दिया गया.