बांका(चांदन): गुप्त सूचना के आधार पर चांदन वनपाल अशोक कुमार झा द्वारा कोरिया पंचायत के दोनिया गांव में अवैध आरा मिल पर छापेमारी की गई. इस दौरान मिल से भारी संख्या में गंजल से काटी गई लकड़ी जब्त की गई. मिल संचालक छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया.
विभाग ने मिल संचालक विनोद कुमार वर्णवाल पर मुकदमा दर्ज की है. वनपाल अशोक कुमार झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की विनोद वर्णवाल काफी वर्षों से अवैध आरा में चला रहा है. जहां रोजाना भारी संख्या में जंगलों से लकड़ी लाकर उसी चीरा जाता है. फिर उसे देवघर और अन्य जगहों पर भेजा जाता था.
'संचालक को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार'
उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर भारी संख्या में अवैध लकड़ी जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि संचालक के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.