बांका (कटोरिया) : कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार केंद्र में ऑपरेटर की मनमानी और अवैध वसूली से आमजन बेहाल हैं. जिसे देखने वाला कोई नहीं है. नतीजतन सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचने वाली महिलाएं युवतियों और आमजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. फ्री बनने वाले नए आधार कार्ड के लिए भी यहां 100 रूपये की वसूली हो रही है.
सुधार कार्य में भी दोगुनी वसूली
आधार कार्ड में सुधार के लिए पचास रुपये का शुल्क निर्धारित है. लेकिन यहां इसके लिए भी 100 रूपये लोगों से वसूले जा रहे हैं. आधार केंद्र पर उमड़ रही भीड़ का आलम यह है कि लगभग 10 से 25 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचने वाले ग्रामीणों और महिलाओं को 4 से 8 दिनों तक का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
रात्रि दो बजे से ही कतार हो जाती है शुरू
इस समस्या से त्रस्त महिलाएं और युवतियां अब दो बजे रात से ही कटोरिया ब्लॉक पहुंचकर कतारबद्ध हो रही हैं. इस स्थिति में यहां कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी घटना भी घट सकती है. महिला हाजरा खातून, भगवतिया देवी, रेशम कुमारी, फुगो देवी, चनबतिया देवी, दुलारी देवी आदि ने बताया कि वे लोग यहां दो बजे रात से ही कतार में लग गई हैं. ताकि किसी तरह आधार कार्ड बन जाए.