बांका: बांका के चांदन नदी (Banka Chandan River) में रविवार को मिली सिरकटी शव की पहचान हो गई है. थानाक्षेत्र के कुल्हड़िया अमीनपुर गांव निवासी सीमा देवी अपने अन्य परिजनों के साथ अमरपुर थाना पहुंची. उन्होंने शव की शिनाख्त अपने पति गोपाल दास के रूप में की.मृतक युवक की मां बुधनी देवी ने बताया कि उनका पुत्र गोपाल दास ट्रक चलाता था. तीन दिन पुर्व वह अपने घर कुल्हड़िया अमीनपुर आया था और शनिवार से लापता था. शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : बांका में पोखर में डूबने से युवक की मौत, लालसर पक्षी पकड़ने के दौरान हादसा
शव पहुंचते मची चीख पुकार : अमरपुर थानाक्षेत्र के कुल्हड़िया अमीनपुर गांव निवासी गोपाल दास की अपराधियों द्वारा नृशंस हत्या के बाद मृतक का शव सोमवार को उनके आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां बुधनी देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल स्वभाव का व्यक्ति था. ट्रक चलाकर वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता आ रहा था. मृतक को तीन बच्चे हैं. ग्रामीणो ने हत्या कांड की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हत्याकांड में शामिल हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया।
मृतक के परिजनों की बयान को केस दर्ज: शव की शिनाख्त होने की सूचना पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी, साइबर सेल के मुसफदर अली, अमरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बलों के साथ कुल्हड़िया अमीनपुर गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों की बयान को दर्ज किया. मौके पर थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी बंटी साह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
"शव की शिनाख्त हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारों को सलाखों के पीछे कर लिया जाएगा." -विपिन बिहारी, एसडीपीओ