बांका: जिले में आगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गया. शनिवार की देर रात लागभग दो बजे आग लग गई. इस घटना में लाखों रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना रजौन थाना क्षेत्र के छोटी घुठिया की है.
दरअसल, घटना शनिवर की देर रात लागभग दो बजे की बताई जा रही है. सभी परिवार के सदस्य सोए हुए थे. अचानक आग की लपटें उठने लगी. जब तक कुछ समझ पाते तब तक देर हो चुकी थी. अगलगी की इस घटना में अमित यादव, नारायण दास एवं मटरू यादव के पुआल का घर जलकर राख हो गया. हालांकि, ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग की तेज लपटों के सामने इनकी एक भी न चली और तीन घर जलकर स्वाहा हो गया.
ये भी पढ़ें: बगहा में दुष्कर्म के बाद हत्या मामलाः पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, मुआवजे की मांग
आग से लाखों की क्षति
घटना में लाखों रुपए के सामान की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है. घर में एक भी सामान नहीं बचा है. घर के अंदर काफी सामान था. आग लगने से आसपास माहौल काफी भयावह हो गया. लोगों को अपने घर में आग लगने का डर सता रहा था. अगलगी की इस घटना में पम्पिंग सेट, चारा मशीन, सेक्शन पाइप, पाइप तो जल ही गया. साथ ही घर में रखे अनाज जिसमें चना, मसूर, चावल भी शामिल है.