बांका: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुसमानासी गांव के समीप वाहन चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस के भय से बाइक चालक ने रफ्तार और तेज कर दी. जिसकी चपेट में आकर होमगार्ड जवान और बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को भागलपुर रेफर किया गया है. घायल जवान की पहचान रामस्वरूप मिस्त्री के रूप में हुई है और एक अन्य घायल धनकुड़िया गांव के प्रताप यादव शामिल है.
यह भी पढ़ें - बेगूसराय: बेटी की विदाई से पहले उठ गई मां की अर्थी
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, जिला से गई विशेष जांच टीम फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुसमानासी गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला रहा था. इसी दौरान बाइक पर सवार व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. जिसे पुलिस के भय से बाइक चालक ने रफ्तार और तेज कर दी. जिससे होमगार्ड जवान बाइक की चपेट में आ गया और बाइक चालक धक्का मार कर चलते बना.
घायलों को किया गया भागलपुर रेफर
इस घटना में होमगार्ड जवान रामस्वरूप मिस्त्री के साथ-साथ बाइक पर सवार दो लोग भी घायल हो गए. बाइक चला रहा युवक फरार हो गया और बाइक पर सवार एक अन्य धनकुड़िया गांव के प्रताप यादव भी बाइक से गिरकर घायल हो गया. दोनों को फुल्लीडुमर अस्पताल में भर्ती कराया गया. होमगार्ड जवान के साथ युवक को भी भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, घायल ऑटो चालक गया रेफर
होमगार्ड जवान को आई गंभीर चोट
'होमगार्ड को सिर, पैर और चेहरे पर गहरे जख्म हैं. जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है. वहीं, अन्य युवक प्रताप यादव को भी कई जगह गहरी चोट लगी है. जिसे भागलपुर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बाइक चला रहे युवक की पहचान की जा रही है. उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.'- मो. सफदर अली, थानाध्यक्ष, फुल्लीडुमर