ETV Bharat / state

बांका: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, इलाज के दौरान एक की मौत - सदर अस्पताल

टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

बांका
बांका
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 4:13 PM IST

बांका: दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार भाई और बहन को टक्कर मार दी. इस घटना में भाई की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. जबकि बहन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फारर होने में सफल हो गया. मृतक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी मो. सज्जाद और घायल की पहचान रिफत के रूप में हुई है.

अस्पताल में इलाज के दौरान भाई की हुई मौत
मृतक मो. सज्जाद की बहन रिफत ने बताया कि मसुरिया से बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चलना अपने ससुराल भाई के साथ बाइक से जा रहा था. तभी ढाकामोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सदर अस्पताल को दी. स्थानीय लोगों की मदद से घयाल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बांका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना के बारे में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि फरार ट्रैक्टर और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बांका: दुमका मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक पर सवार भाई और बहन को टक्कर मार दी. इस घटना में भाई की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. जबकि बहन का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फारर होने में सफल हो गया. मृतक की पहचान बांका थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी मो. सज्जाद और घायल की पहचान रिफत के रूप में हुई है.

अस्पताल में इलाज के दौरान भाई की हुई मौत
मृतक मो. सज्जाद की बहन रिफत ने बताया कि मसुरिया से बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर चलना अपने ससुराल भाई के साथ बाइक से जा रहा था. तभी ढाकामोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और सदर अस्पताल को दी. स्थानीय लोगों की मदद से घयाल को सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बांका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
घटना के बारे में टाउन थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि फरार ट्रैक्टर और चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के बयान के आधार पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.