बांका: जिले में सुबह डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश (Heavy Rain ) से शहर के चौराहे, मोहल्लों की सड़कें हों या फिर गली-कूचे हर तरफ पानी ही पानी हो गया. हाल यह रहा कि मोहल्लों के कई घरों में भी पानी भर गया. ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जमकर से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. धान की बिचड़ा बुआई के लिए आदर्श समय चल रहा है. किसानों की माने तो इससे अब सिंचाई के लिए परेशानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : Banka Madarsa Blast: मदरसे के इमाम की मौत, FSL को विस्फोट में मिले बारूद के अंश
बारिश के बाद लोगों को गर्मी से मिली राहत
हालांकि, भारी बारिश के दौरान कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को इस बारिश के बाद राहत मिली है. बारिश के चलते तापमान में भी 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आसमान में लगातार काले बादल मंडरा रहे हैं. दिन भर बारिश होने की संभावना बनी हुई है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक जुबली साहू ने बताया कि 9 से 11 जून तक बारिश के आसार बने हुए हैं. इस दौरान हवा के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना हैं. लोगों को इस दौरान अलर्ट रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें : बिहार : बांका में भयंकर विस्फोट, हादसे में मदरसा हुआ जमींदोज
खेतों में धान का बिचड़ा डालने का है आदर्श समय
बुधवार की सुबह हुई जोरदार बारिश से खेती-किसानी करने वाले लोगों को काफी फायदा हुआ है. भीषण गर्मी और पटवन की समस्या से जूझ रहे किसानों को फायदा हुआ है. सब्जी, मक्के और मूंग को इस बारिश से फायदा हुआ है. हालांकि धान के बिचड़े के बुआई का आदर्श समय चल रहा है. इस बारिश से किसानों को लाभ हुआ है. किसान अब बिचड़ा बुआई के लिए खेत तैयार कर सकते हैं. लंबी अवधि वाले धान की खेती करने वाले किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र बांका के वैज्ञानिक डॉ रघुवर साहू ने बिचड़ा खेत में दाल देने की सलाह दी है.