ETV Bharat / state

बांका में मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने हवलदार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 11:13 AM IST

बांका में नो एंट्री दौरान घुसे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार हवालदार को रौंद (Road Accident In Banka) दिया. इस दौरान मौके पर ही हवालदार मौत हो गई. एसपी अरव‍िंंद कुमार गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर.

चमरू मांझी
चमरू मांझी

बांकाः बिहार के बांका जिले में नो एंट्री के दौरान घुसे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार हवदार को रौंद दिया. हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर ((Havaladaar Died in Road Accident In Banka) ) जगतपुर मोहल्ले के पास बुधवार शाम की है. ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी ने थानाध्यक्ष शंभू यादव को ट्रैक्टर की खोज कर उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई होमगार्ड जवान की जान, लंबी बीमारी से SI की मौत, पुलिस विभाग में शोक

हादसे के शिकार हवलदार की पहचान जिले के कटोरिया थाने के थेबड़ी गांव निवासी चमरू मांझी के रूप में की गई है. वह बांका जिला कोषागार में तैनात थे. चमरू मांझी नौ माह बाद सेवानिवृत होने वाले थे. हवलदार के परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, हवलदार चमरू मांझी पल्सर बाइक से कटोरिया रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोप पंप से आगे विजयनगर की ओर से आ रहे एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उनके बाइक में ठोकर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से हवलदार को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि एक माह पूर्व ही चमरू मांझी ने कोषागार में योगदान दिया था. नौ माह बाद वे वहां से सेवानिवृत होने वाले थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि हवलदार के परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. इस बीच चमरू मांझी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस लाइन के जवानों की भीड़ सदर अस्पताल परिसर में जुट गई. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने कहा कि घटनी दुखद है.


लोगों का आरोप है कि बांका शहर के जगतपुर में नो एंट्री के दौरान भी दिन भर बालू व मिट्टी लदे ट्रैक्टर चलते रहते हैं. इन चालकों को प्रशासन का कोई डर नहीं रहता है. अधिकांश चालकों द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण हर समय सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इससे पैदल यात्री सहमे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Police Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ मगध क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बैंक लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांकाः बिहार के बांका जिले में नो एंट्री के दौरान घुसे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार हवदार को रौंद दिया. हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बांका सदर थाना क्षेत्र के कटोरिया बांका मुख्य मार्ग पर ((Havaladaar Died in Road Accident In Banka) ) जगतपुर मोहल्ले के पास बुधवार शाम की है. ट्रैक्टर पर मिट्टी लोड है. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी ने थानाध्यक्ष शंभू यादव को ट्रैक्टर की खोज कर उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में गई होमगार्ड जवान की जान, लंबी बीमारी से SI की मौत, पुलिस विभाग में शोक

हादसे के शिकार हवलदार की पहचान जिले के कटोरिया थाने के थेबड़ी गांव निवासी चमरू मांझी के रूप में की गई है. वह बांका जिला कोषागार में तैनात थे. चमरू मांझी नौ माह बाद सेवानिवृत होने वाले थे. हवलदार के परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, हवलदार चमरू मांझी पल्सर बाइक से कटोरिया रोड की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान पेट्रोप पंप से आगे विजयनगर की ओर से आ रहे एक मिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उनके बाइक में ठोकर मार दी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से हवलदार को बांका सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि एक माह पूर्व ही चमरू मांझी ने कोषागार में योगदान दिया था. नौ माह बाद वे वहां से सेवानिवृत होने वाले थे. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि हवलदार के परिजनों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. इस बीच चमरू मांझी की मौत की खबर मिलते ही पुलिस लाइन के जवानों की भीड़ सदर अस्पताल परिसर में जुट गई. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप पासवान ने कहा कि घटनी दुखद है.


लोगों का आरोप है कि बांका शहर के जगतपुर में नो एंट्री के दौरान भी दिन भर बालू व मिट्टी लदे ट्रैक्टर चलते रहते हैं. इन चालकों को प्रशासन का कोई डर नहीं रहता है. अधिकांश चालकों द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने के कारण हर समय सड़क पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इससे पैदल यात्री सहमे रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Police Transfer: बड़े पैमाने पर हुआ मगध क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में बैंक लूटकांड का खुलासा, दो बदमाश लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.