बांकाः जिले के कटोरिया थाना में हार्डकोर नक्सली नेपाली यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने में बाद अब वह घर पर रखकर खेती बाड़ी करेंगे. नेपाली यादव पूर्व एरिया कमांडर मंटू खैरा गिरोह का सक्रिय सदस्य था.
हार्डकोर नक्सली नेपाली यादव ने समाज की मुख्यधारा से जुड़ने और खुद को बदलने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया है. इसके उपर जिले के शंभुगंज थाना में कई आपराधिक मामला दर्ज था. नेपाली यादव ने बेलहर एसडीपीओ एमके आनंद और एसएसबी जवानों के समक्ष सरेंडर किया है.
2013 से था नक्सली गतिविधियों में शामिल
कटोरिया थाना परिसर में हथियार डालकर समाज की मुख्यधारा में लौटने पर नेपाली यादव स्वागत किया गया. नेपाली यादव कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा का रहने वाला है, जो 2013 से ही नक्सली गतिविधि में सक्रिय था. इन पर पुलिस आत्मसमर्पण करने के लिए लगातार दवाब बना रही थी.
परिवार से दूर जंगलो में भटकना पड़ता था
हार्डकोर नक्सली नेपाली यादव ने आत्मसमर्पण करने में बाद बताया कि गलत रास्ता अख्तियार कर हथियार उठा लिया था. लगातार परिवार से दूर रहकर जंगलो में भटकना पड़ता था. परिवार वाले भी नाखुश रहते थे. परिवार की खातिर समाज के मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है. जेल से लौटने के बाद घर पर रहकर खेतीबाड़ी करेंगे. साथ ही पुलिस ने भी सहयोग करने की बात कही है.
'मुख्यधारा में लौटने वालों की होगी पूरी मदद'
वहीं, एसडीपीओ एमके आनंद ने बताया कि नक्सली नेपाली यादव ने समाज के मुख्यधारा में लौटने में लिए आत्मसमर्पण किया है। इसपर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. न्यायिक प्रक्रिया और जेल से लौटने के बाद घर पर शांति से रहेंगे. ये लोगों को गलत रास्ते पर नहीं चलने के लिए प्रेरित भी करेंगे और पुलिस की मदद भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे लोग जो गलत रास्ते पर चले गए हैं, मुख्यधारा में लौट सकते हैं. उनकी भी पूरी मदद की जाएगी.