बांका: जिले में ग्राम परिवहन योजना अबतक जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाई है. डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि लोगों में जागरुकता के अभाव और बीडीओ का बेहतर कार्य नहीं किए जाने की वजह से यह योजना अबतक पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर पाई है. उन्होंने 8 नवंबर को होने वाले परिवहन मेला शिविर के आयोजन पर लक्ष्य की प्राप्ति का दावा किया है.
क्या है ग्राम परिवहन योजना?
बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति को नए 3 पहिया या 4 पहिया वाहन की खरीद पर अधिकतम 1 लाख रुपये तक 50% सब्सीडी मुहैया कराई जाएगी. जिले में कुल 925 लाभुकों को अनुदान मुहैया कराने का लक्ष्य तय किया गया था. लेकिन, अबतक सिर्फ 584 लाभुकों को ही इस योजना का लाभ मिल सका है.
8 नवंबर को लक्ष्य प्राप्ति का दावा
इस मामले पर डीटीओ फिरोज अख्तर ने बताया कि इस योजना के जमीनी स्तर पर पूरी तरह नहीं उतर पाने के कई कारण हैं. ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस योजना के बारे में जागरूक नहीं हैं. साथ ही प्रखंड के बीडीओ स्तर पर सही ढंग से इस योजना पर काम नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को शहर के इंटर बस्तरिया हाईस्कूल के आरएमके मैदान में परिवहन मेला शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में पूरे जिले के लाभुकों को बुलाया गया है, ताकि जल्द से जल्द योजना के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.