बांका: जिले में शादी का झांसा देकर युवती से 3 साल तक यौन शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना जिले के रजौन थाना क्षेत्र की है जहां, पीड़िता ने बांका महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें आरोपी युवक और उसके परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
आरोपी युवक और युवती दोनों एक ही गांव के निवासी हैं. पीड़ित युवती ने बताया कि तीन वर्ष पहले दोनों की मुलाकात हुई और यह प्यार में बदल गया. युवक ने शादी का झांसा देकर लगातार तीन सालों तक यौन शोषण किया. युवक शादी करने का झूठा आश्वासन देता रहा. इसी बीच युवती गर्भवती हो गई. जब पीड़िता ने युवक को गर्भवती होने की बात कही तो उसे अपनाने से इंकार कर दिया.
पीड़िता के साथ मार-पीट
पीड़िता की मां का कहना है कि लड़के के घर पर भी गए. लेकिन उसके माता-पिता और भाभी ने अपनाने से इनकार कर दिया. वहीं, मार-पीट कर घर से भगा दिया.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पीड़िता की मां ने बताया कि इस संदर्भ में रजौन थाना में आवेदन दिया. आरोपी युवक और उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए लगातार चार दिनों तक थाना का चक्कर लगाना पड़ा. अंत में रजौन थानाध्यक्ष ने बांका महिला थाना भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि युवती के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.