बांका(सुईया): जिले में सोमवार को 18 वर्षीय छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्मा कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे के दरवाजे को तोड़कर शव को फंदे उतारा. फिर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सुईया थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल सुईया थाना क्षेत्र की रहने वाली गुड़िया कुमारी सीबीएससी की 12 वीं की परीक्षा के आए रिजल्ट में फैल हो गई. उसने मोबाइल में अपना रिजल्ट देखकर खुद कर कमरे में बंद कर लिया. इधर घर वालों को रिजल्ट की जानकारी नहीं थी. कुछ देर बार कमरे के दरवाजे को खटखटाया गया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. शक होने पर खिड़की से झांककर देखा गया तो छात्रा की बॉडी पंखे से लटक रहा थी.
जांच में जुटी पुलिस
छात्रा पटना में रहकर पढ़ाई करती थी. नाना ने हाल ही में उसे एक महंगा मोबाइल गिफ्ट किया था. छात्रा ने जिद करकर रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल खरीदवाया था. थानाध्यक्ष देवेंद्र राय बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.