ETV Bharat / state

बांकाः इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में रिसाव, मची अफरा-तफरी - गैस रिसाव को लेकर ग्रामीणों का हंगामा

गैस बॉटलिंग प्लांट में रिसाव की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. लोगों का आरोप है कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आए दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है. जिससे हमें परेशानी होती है.

हंगामा करते लोग
हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:05 AM IST

बांकाः बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में सोमवार की देर शाम अचानक गैस रिसाव होने लगा. जिससे करीब एक घंटे तक वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गैस रिसाव होने पर एक घंटे के अंदर प्लांट के अधिकारियों ने काबू पा लिया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची बाराहाट बौसी और रजौन थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया.

लोगों को सचेत रहने का हुआ ऐलान
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे वहां करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना गया. गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों ने चेतावनी सायरन बजाया और माइक से लोगों को सचेत करते हुए वाहनों के इंजन बंद करने की सलाह दी. हालांकि मामूली रिसाव होने के कारण गैस रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया.

हंगामा करते लोग
हंगामा करते लोग

पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया
गैस रिसाव होने की जानकारी के बाद गैस बॉटलिंग प्लांट गेट पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है. जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बाराहाट के साथ रजौन क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में घुसा बाढ़ का पानी, जंगली जानवरों ने किया रिहायशी इलाकों का रुख

अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
ग्रामीण पंकज कुमार मंडल ने बताया कि गैस बॉटलिंग प्लांट में काम के दौरान लापरवाही बरती जाती है. गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी अक्सर माइक से लोगों को घर खाली कर भागने को कहते हैं, आज भी गांव को खाली करने के साथ-साथ बिजली काटने और घर में गैस को बंद करने को कहा गया. इस तरह की घटना ग्रामीणों के साथ अक्सर होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पाइपलाइन चेक करने के दौरान हुआ रिसाव
इधर, पूरे मामले पर गैस बॉटलिंग प्लांट के सहायक प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला गैस बॉटलिंग प्लांट डिवीजन का नहीं था. यह पाइपलाइन डिविजन का मामला था. टेक्नीशियन पाइप लाइन से गैस लाने की व्यवस्था को चेक कर रहे थे. जहां पर प्लांट के अंदर पाइप बल्ब में खराबी आई थी. जिस वजह से आंशिक रूप से गैस का रिसाव हुआ. जिसे तत्काल मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने दुरुस्त कर दिया.

सहायक प्रबंधक ने बताया कि पहले टैंकर के जरिए से गैस मंगा कर सिलेंडर में भरा जाता था. अब हल्दिया से पाइप लाइन के माध्यम से बांका गैस आना है. इसी को चेक किया जा रहा था. फिलहाल बॉटलिंग प्लांट में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

बांकाः बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में सोमवार की देर शाम अचानक गैस रिसाव होने लगा. जिससे करीब एक घंटे तक वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गैस रिसाव होने पर एक घंटे के अंदर प्लांट के अधिकारियों ने काबू पा लिया.

वहीं, स्थानीय लोगों ने गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची बाराहाट बौसी और रजौन थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया.

लोगों को सचेत रहने का हुआ ऐलान
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे वहां करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना गया. गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों ने चेतावनी सायरन बजाया और माइक से लोगों को सचेत करते हुए वाहनों के इंजन बंद करने की सलाह दी. हालांकि मामूली रिसाव होने के कारण गैस रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया.

हंगामा करते लोग
हंगामा करते लोग

पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया
गैस रिसाव होने की जानकारी के बाद गैस बॉटलिंग प्लांट गेट पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है. जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बाराहाट के साथ रजौन क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.

ये भी पढ़ेंः वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में घुसा बाढ़ का पानी, जंगली जानवरों ने किया रिहायशी इलाकों का रुख

अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
ग्रामीण पंकज कुमार मंडल ने बताया कि गैस बॉटलिंग प्लांट में काम के दौरान लापरवाही बरती जाती है. गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी अक्सर माइक से लोगों को घर खाली कर भागने को कहते हैं, आज भी गांव को खाली करने के साथ-साथ बिजली काटने और घर में गैस को बंद करने को कहा गया. इस तरह की घटना ग्रामीणों के साथ अक्सर होती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पाइपलाइन चेक करने के दौरान हुआ रिसाव
इधर, पूरे मामले पर गैस बॉटलिंग प्लांट के सहायक प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि मामला गैस बॉटलिंग प्लांट डिवीजन का नहीं था. यह पाइपलाइन डिविजन का मामला था. टेक्नीशियन पाइप लाइन से गैस लाने की व्यवस्था को चेक कर रहे थे. जहां पर प्लांट के अंदर पाइप बल्ब में खराबी आई थी. जिस वजह से आंशिक रूप से गैस का रिसाव हुआ. जिसे तत्काल मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने दुरुस्त कर दिया.

सहायक प्रबंधक ने बताया कि पहले टैंकर के जरिए से गैस मंगा कर सिलेंडर में भरा जाता था. अब हल्दिया से पाइप लाइन के माध्यम से बांका गैस आना है. इसी को चेक किया जा रहा था. फिलहाल बॉटलिंग प्लांट में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.