बांका: जिले में पछुआ हवा ने कहर बरपा रखा है. रोजना यहां पर आग लगने की घटना हो रही है. इस अगलगी में अब तक चार बच्चे की मौत हो गई है. धोरैया के बबुरा में तीन बच्चे की मौत के दर्द से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि बेलहर के ललमटिया में झुलसकर एक बच्चे की मौत हो गई है. मृत बच्चे की पहचान दिनेश यादव के पुत्र चार वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. आग लगने के दौरान बच्चा घर में सोया हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत
चूल्हे से भड़की चिंगारी से बच्चे की मौत
जानकारी के अनुसार दिनेश यादव गांव में ही मजदूरी करने गया था और उसकी पत्नी तीन बच्चे के साथ घर में थी. दो बच्चे खेल रहे थे और एक सोया हुआ था. पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान वह पानी लाने के लिए बाहर चली गई. इसी दौरान स्कूल से निकली चिंगारी ने उसके घर को अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि पूरे घर को लील गया. आग फैलते देख खेलने दो बच्चे तो घर से बाहर निकल गए. लेकिन तीसरा जो सोया हुआ था वह सोया ही रह गया. घर का जला हुआ मलबा उसके शरीर पर ही गिर गया जिससे उसकी झुलस कर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें...रोहतास: शॉर्ट-सर्किट से खेत में लगी आग, 20 बिघा से अधिक गेहूं की फसल राख
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
हालांकि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. अगलगी की घटना की जानकारी मिलते ही वीडियो मनोज कुमार मुरमू नागेंद्र प्रसाद और थाना अध्यक्ष विनोद कुमार लाल मठिया गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की.
'फिलहाल मृत बच्चे के आश्रितों को 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल, केरोसिन तेल, त्रिपाल उपलब्ध कराया गया है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृत बच्चे के आश्रितों को आपदा के साथ चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.- नागेंद्र प्रसाद, सीईओ