ETV Bharat / state

बांका: 4 लाेगाें की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत, सहम गए लोग - बांका में पांच लोगों की मौत

बांका जिले में मार्च 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक में 21 लोगों ने काेराेना की वजह से अपनी जान गंवायी थी. जबकि 2021 में जिले में चल रही काेराेना की दूसरे स्ट्रेन में अप्रैल महीने में 18 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी हैं. शुक्रवार को ही पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

बांका अस्पताल
बांका अस्पताल
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 11:08 PM IST

बांका: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन ने लोगों के जेहन में भय पैदा कर दिया है. लगातार हो रही मौत से लोग सहमे हुए हैं. शुक्रवार को चार लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. जबकि एक ने कोरोना की चपेट में आकर जान गवां दी. हालांकि, परिजनों ने किसी का भी जांच नहीं कराया था लेकिन मृत लोगों में कोरोना के ही लक्षण थे.

पांच लोगों की हो गई है मौत
अमरपुर के बाजार निवासी अर्जुन साह, बाजा गांव निवासी 70 वर्षीय रुकमणी देवी, अमरपुर के बल्लिकित्ता निवासी 35 वर्षीय प्रवेश कुमार की मौत शुक्रवार को हुई है. रजौन के बामदेव निवासी 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी की मौत हो गयी है. जिनमें भी कोरोना के लक्षण देखे गये थे. इसके अलावा बेलहर के नवीबांध गांव के एक 32 वर्षीय युवक की कोरोना से मृत्यु हो गई.

मार्च 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक बांका जिले के 21 लोगों ने काेराेना की वजह से अपनी जान गंवायी थी. जबकि 2021 में जिले में चल रहे काेराेना के दूसरे स्ट्रेन में अप्रैल माह में 18 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. अबतक एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब है. शुक्रवार को ही पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

शुक्रवार काे मिले 24 पाॅजिटिव मरीज
बांका में काेराेना संक्रमिताें की संख्या में इजाफा हाेते जा रहा है. अबतक जिले में 400 के करीब एक्टिव संक्रमित है. जबकि राेजाना लाेगाें के संक्रमित हाेने का सिलसिला भी जारी है. जिले भर में शुक्रवार काे 26 लाेग पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है. जिसमें बांका में 6, अमरपुर में 2, बेलहर में 9, चांदन में एक स्वास्थ्य कर्मी, जबकि रजाैन में 4 के साथ-साथ शंभूगंज में 4 लाेग पाॅजिटिव पाए गए हैं.

बांका: जिले में कोरोना संक्रमण के दूसरे स्ट्रेन ने लोगों के जेहन में भय पैदा कर दिया है. लगातार हो रही मौत से लोग सहमे हुए हैं. शुक्रवार को चार लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है. जबकि एक ने कोरोना की चपेट में आकर जान गवां दी. हालांकि, परिजनों ने किसी का भी जांच नहीं कराया था लेकिन मृत लोगों में कोरोना के ही लक्षण थे.

पांच लोगों की हो गई है मौत
अमरपुर के बाजार निवासी अर्जुन साह, बाजा गांव निवासी 70 वर्षीय रुकमणी देवी, अमरपुर के बल्लिकित्ता निवासी 35 वर्षीय प्रवेश कुमार की मौत शुक्रवार को हुई है. रजौन के बामदेव निवासी 50 वर्षीय गल्ला व्यापारी की मौत हो गयी है. जिनमें भी कोरोना के लक्षण देखे गये थे. इसके अलावा बेलहर के नवीबांध गांव के एक 32 वर्षीय युवक की कोरोना से मृत्यु हो गई.

मार्च 2020 से 10 दिसंबर 2020 तक बांका जिले के 21 लोगों ने काेराेना की वजह से अपनी जान गंवायी थी. जबकि 2021 में जिले में चल रहे काेराेना के दूसरे स्ट्रेन में अप्रैल माह में 18 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. अबतक एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब है. शुक्रवार को ही पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

शुक्रवार काे मिले 24 पाॅजिटिव मरीज
बांका में काेराेना संक्रमिताें की संख्या में इजाफा हाेते जा रहा है. अबतक जिले में 400 के करीब एक्टिव संक्रमित है. जबकि राेजाना लाेगाें के संक्रमित हाेने का सिलसिला भी जारी है. जिले भर में शुक्रवार काे 26 लाेग पाॅजिटिव पाये गये हैं. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी है. जिसमें बांका में 6, अमरपुर में 2, बेलहर में 9, चांदन में एक स्वास्थ्य कर्मी, जबकि रजाैन में 4 के साथ-साथ शंभूगंज में 4 लाेग पाॅजिटिव पाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.