ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद के कारण पूर्व वार्ड सदस्य ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या - जसीडीह झाझा रेलखंड

बांका में आत्महत्या (Suicide in Banka) का एक मामला सामने आया है. पूर्व वार्ड सदस्य ने पारिवारिक कलह से तंग आकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में आत्महत्या
बांका में आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 9:15 PM IST

बांका: बिहार के बांका में एक पूर्व वार्ड सदस्य ने आत्महत्या कर (Former ward member commits suicide) ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बताते हैं मृतक का अपनी पत्नी से लड़ाई हुआ था. सोमवार की सुबह वह फोटो खिंचने की बात कहकर घर से कैमरा लेकर निकल गया. कुछ देर बाद बिहार-झारखण्ड की सीमा से सटे भलसूमिया गांव के समीप जसीडीह-झाझा रेलखंड से गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की हत्या से सदमे में थी शादीशुदा प्रेमिका, फंदे से लटककर खुद भी दे दी जान

फोटोग्राफी करने का था शौक: मृतक की पहचान चांदन पंचायत के मंडल टोला निवासी शिवनंदन मंडल (50) पिता स्व खेमन मंडल के रूप में हुई है. उसे फोटोग्राफी करने का शौक था. रविवार के दिन उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठा लिया और जसीडीह झाझा रेलखंड के भलसूमिया गांव के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. मालगाड़ी के गार्ड ने रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जसीडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा.

वार्ड सदस्य को चुनाव हराने का भी डिप्रेशन: आत्महत्या का मुख्य कारण जहां पारिवारिक कलह माना जा रहा है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मृतक इस बार वार्ड सदस्य पद का चुनाव में हार गया था. जिसकी वजह से काफी डिप्रेशन में था. घर गृहस्थी चलाने में भी काफी परेशानी आ रही थी. जिस वजह से पारिवारिक कलह भी होने लगा था. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के चार बच्चे हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बांका: बिहार के बांका में एक पूर्व वार्ड सदस्य ने आत्महत्या कर (Former ward member commits suicide) ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बताते हैं मृतक का अपनी पत्नी से लड़ाई हुआ था. सोमवार की सुबह वह फोटो खिंचने की बात कहकर घर से कैमरा लेकर निकल गया. कुछ देर बाद बिहार-झारखण्ड की सीमा से सटे भलसूमिया गांव के समीप जसीडीह-झाझा रेलखंड से गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

यह भी पढ़ें: प्रेमी की हत्या से सदमे में थी शादीशुदा प्रेमिका, फंदे से लटककर खुद भी दे दी जान

फोटोग्राफी करने का था शौक: मृतक की पहचान चांदन पंचायत के मंडल टोला निवासी शिवनंदन मंडल (50) पिता स्व खेमन मंडल के रूप में हुई है. उसे फोटोग्राफी करने का शौक था. रविवार के दिन उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठा लिया और जसीडीह झाझा रेलखंड के भलसूमिया गांव के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. मालगाड़ी के गार्ड ने रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जसीडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा.

वार्ड सदस्य को चुनाव हराने का भी डिप्रेशन: आत्महत्या का मुख्य कारण जहां पारिवारिक कलह माना जा रहा है, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मृतक इस बार वार्ड सदस्य पद का चुनाव में हार गया था. जिसकी वजह से काफी डिप्रेशन में था. घर गृहस्थी चलाने में भी काफी परेशानी आ रही थी. जिस वजह से पारिवारिक कलह भी होने लगा था. आत्महत्या की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के चार बच्चे हैं. जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.