बांका: चांदन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कांवड़ियों के रूप में कार सवार तीन तस्करों को 65 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया. दूसरे मामले में 300 बोतल शराब के साथ भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि देवघर से कटोरिया की ओर जा रही गाड़ी को रोकर तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
गांजा के साथ तीन, शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सुग्गासार मोड़ के रेलवे ओवरब्रिज पर जांच के क्रम में 65 किलो गांजा के साथ तीन कांवड़ियों के वेशभूषा में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बेंहगा पुल पर एक ऑल्टो कार की जांच में 300 बोतल विदेशी शराब के साथ भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर में छबिलाल शर्मा सच्चिदानन्द नगर तिलकामांझी भागलपुर, गणेश मंड़ल नबाबगंज दरियाहीटोला क़ुरसेला, जशवीर शर्मा सोनापुर अररिया, निवासी बताया जाता है. जबकि ऑल्टो में 225 लीटर शराब के साथ राहुल कुमार नूतनडीह सरायठेला, धनबाद,औऱ सोयम कुमार सराय ढेला धनबाद शामिल है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर-बाराहाट-बांका के बीच मुख्य संरक्षा आयुक्त ने इलेक्ट्रिक इंजन के साथ किया निरीक्षण
सभी तस्करों से पूछताछ करने और वाहन मालिक एंव इसके थाने से इसका आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि कई दिनों से लगातार सभी पथ पर अलग अलग टीम द्वारा वाहन जांच चल रहा था. जिसमें इतनी बड़ी सफलता मिली है.