ETV Bharat / state

बांका: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, झारखंड-बिहार सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है. प्रत्येक व्यक्तियों पर पुलिसकर्मियों की पैनी नजर है. इसके साथ ही जिले में 5 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां 24 घंटे वाहनों सहित आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.

five check post has been made at along jharkhand bihar border
चुनाव को लेकर वाहनों की जांच
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:30 AM IST

बांका: जिले में नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त होने के बाद अब अंतिम तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस दौरान बिहार से झारखंड सीमा में प्रवेश करने वाले चांदन सीमा पर विशेष चौकसी लगाई गई है. यहां झारखंड से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. झारखंड से बिहार में प्रवेश करने वाले रास्ते पर कुल 5 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है.
गहनता से वाहन की जांच
विधानसभा चुनाव को लेकर दर्दमारा चेक पोस्ट पर गहनता से वाहन की जांच की जा रही है. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियो ने भी लगातार सभी चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है. मुख्य जांच चांदन-देवघर पक्की सड़क पर करुआ पाथर पर जांच अबियान चलाया जा रहा है. वहीं लगातार 24 घण्टे निगरानी रखी जा रहा है.

five check post has been made at along jharkhand bihar border
चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच
होमगार्ड महिला पुलिस बल का सहयोगअंचलाधिकारी प्रशांत किशोर कई बार जांच केंद्र पर जाकर खुद जांच कर कार्य का अवलोकन करते हुए विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. इसमें होमगार्ड महिला पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस दौरान सभी छोटे-बड़े वाहन, बाइक की डिक्की, मनी बैग सहित अन्य की जांच की जा रही है. दर्दमारा, कांवरिया के दुम्मा सीमा के साथ संत अल्फोंसा विद्यालय के पास और लाहाबन पांडेयडीह पथ पर भी अलग-अलग चेकपोस्ट बनाए गए हैं. यहां लगातार 24 घंटे वाहनों सहित आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.
five check post has been made at along jharkhand bihar border
चुनाव को लेकर वाहनों की जांच

बांका: जिले में नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त होने के बाद अब अंतिम तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस दौरान बिहार से झारखंड सीमा में प्रवेश करने वाले चांदन सीमा पर विशेष चौकसी लगाई गई है. यहां झारखंड से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. झारखंड से बिहार में प्रवेश करने वाले रास्ते पर कुल 5 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है.
गहनता से वाहन की जांच
विधानसभा चुनाव को लेकर दर्दमारा चेक पोस्ट पर गहनता से वाहन की जांच की जा रही है. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियो ने भी लगातार सभी चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है. मुख्य जांच चांदन-देवघर पक्की सड़क पर करुआ पाथर पर जांच अबियान चलाया जा रहा है. वहीं लगातार 24 घण्टे निगरानी रखी जा रहा है.

five check post has been made at along jharkhand bihar border
चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की जांच
होमगार्ड महिला पुलिस बल का सहयोगअंचलाधिकारी प्रशांत किशोर कई बार जांच केंद्र पर जाकर खुद जांच कर कार्य का अवलोकन करते हुए विशेष दिशा-निर्देश भी दिया. इसमें होमगार्ड महिला पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा रहा है. इस दौरान सभी छोटे-बड़े वाहन, बाइक की डिक्की, मनी बैग सहित अन्य की जांच की जा रही है. दर्दमारा, कांवरिया के दुम्मा सीमा के साथ संत अल्फोंसा विद्यालय के पास और लाहाबन पांडेयडीह पथ पर भी अलग-अलग चेकपोस्ट बनाए गए हैं. यहां लगातार 24 घंटे वाहनों सहित आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है.
five check post has been made at along jharkhand bihar border
चुनाव को लेकर वाहनों की जांच
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.