बांका: जिले में नामांकन दाखिल करने की तिथि समाप्त होने के बाद अब अंतिम तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस दौरान बिहार से झारखंड सीमा में प्रवेश करने वाले चांदन सीमा पर विशेष चौकसी लगाई गई है. यहां झारखंड से आने वाले हर छोटे-बड़े वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. झारखंड से बिहार में प्रवेश करने वाले रास्ते पर कुल 5 जगहों पर चेक पोस्ट बनाया गया है.
गहनता से वाहन की जांच
विधानसभा चुनाव को लेकर दर्दमारा चेक पोस्ट पर गहनता से वाहन की जांच की जा रही है. इसके साथ ही वरीय पदाधिकारियो ने भी लगातार सभी चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी है. मुख्य जांच चांदन-देवघर पक्की सड़क पर करुआ पाथर पर जांच अबियान चलाया जा रहा है. वहीं लगातार 24 घण्टे निगरानी रखी जा रहा है.
![five check post has been made at along jharkhand bihar border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:01:26:1602210686_bh-ban-03-checkpostmadeatfiveplacesalongjharkhandbiharborderbhc10081_08102020184112_0810f_1602162672_1061.jpg)
![five check post has been made at along jharkhand bihar border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:01:26:1602210686_bh-ban-03-checkpostmadeatfiveplacesalongjharkhandbiharborderbhc10081_08102020184112_0810f_1602162672_107.jpg)