ETV Bharat / state

बांका में शार्ट सर्किट से लगी आग, चार घर जलकर राख - Massive Fire in Banka

बांका में शार्ट सर्किट के कारण एक घर में आग लग (fire incident in Banka) गई. इससे पहले की आग पर काबू पाया जा सका, चार घर जलकर राख हो गए. इस घटना में घर में रखे सारे अनाज, कपड़े और सामान जल गए. जिस कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बांका में आग लगने से चार घर जले
बांका में आग लगने से चार घर जले
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:34 PM IST

बांका: बिहार के बांका में भीषण आग (Massive Fire in Banka) लगने से चार घर जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामला अमरपुर थाना (Amarpur Police Station) क्षेत्र के घोघा गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ी के साथ पहुंची. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसमें चार घर चपेट में आ गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: पटनाः नदौल बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान


तेजी से फैल गई आग: जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना बीते रविवार की है. थाना क्षेत्र के घोघा गांव में महेशो कापरी के घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आग काफी तेजी से फैलने लगी. देखते-देखते आग ने पड़ोसी सीताराम कापरी, टाइगर कापरी और सन्नी कापरी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. आनन फानन में आग लगने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ी साथ मौके पर पहुंच गई.




लाखों का नुकसान: अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक चारों घर के अनाज, सामान और कपड़े आदि जलकर राख हो गए. पीड़ितों के अनुसार इस हादसे में लाखों को नुकसान हुआ है. घर पूरी तरह से जल जाने के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने अमरपुर सीओ को लिखित आवेदन देकर सहायता की मांग की है.

यह भी पढ़ें: चूल्हे की चिंगारी से 16 घरों में लगी आग.. एक बच्ची की मौत, लाखों की सम्पत्ति स्वाहा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बांका: बिहार के बांका में भीषण आग (Massive Fire in Banka) लगने से चार घर जलकर खाक हो गए. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामला अमरपुर थाना (Amarpur Police Station) क्षेत्र के घोघा गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ी के साथ पहुंची. लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. जिसमें चार घर चपेट में आ गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें: पटनाः नदौल बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, डेढ़ करोड़ से ज्यादा का नुकसान


तेजी से फैल गई आग: जानकारी के अनुसार आग लगने की घटना बीते रविवार की है. थाना क्षेत्र के घोघा गांव में महेशो कापरी के घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इससे पहले की आसपास के लोग कुछ समझ पाते, आग काफी तेजी से फैलने लगी. देखते-देखते आग ने पड़ोसी सीताराम कापरी, टाइगर कापरी और सन्नी कापरी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया. आनन फानन में आग लगने की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके कुछ देर बाद अग्निशमन विभाग की टीम दमकल की गाड़ी साथ मौके पर पहुंच गई.




लाखों का नुकसान: अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक चारों घर के अनाज, सामान और कपड़े आदि जलकर राख हो गए. पीड़ितों के अनुसार इस हादसे में लाखों को नुकसान हुआ है. घर पूरी तरह से जल जाने के कारण पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. उन्होंने अमरपुर सीओ को लिखित आवेदन देकर सहायता की मांग की है.

यह भी पढ़ें: चूल्हे की चिंगारी से 16 घरों में लगी आग.. एक बच्ची की मौत, लाखों की सम्पत्ति स्वाहा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.