ETV Bharat / state

बांका: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाली दो सेविकाओं पर प्राथमिकी दर्ज - Dpo office

बांका कटोरिया प्रखंड के लकरामा और कोल्हासार में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियुक्त दो सेविका पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इस मामले में जयपुर थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है.

Yuuu
Hhh
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:41 PM IST

बांका: कटोरिया की दो पंचायत में फर्जी प्रमाणपत्र देकर सेविका की नौकरी पाने वाली दोनों सेविका पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. यह मुकदमा कटोरिया सीडीपीओ किरण कुमारी द्वारा जयपुर थाने को दिए गए आवेदन के आधार पर तीन दिन बाद दर्ज दिया गया है.

दोनों सेविका आरोपित
मुकदमे में लकरामा बतूडीह गांव की कंचन कुमारी और कोल्हासार पंचायत कोल्हासार निवासी रंजू कुमारी को आरोपित बनाया गया है. उपरोक्त दोनों सेविकाओं की बहाली पिछले वर्ष फरवरी एवं अप्रैल में आम सभा के माध्यम से तैयार मेधा सूची के आधार पर चयन किया गया था.

कंचन कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र
इस संदर्भ में डीपीओ कार्यालय बांका में चल रहे वाद में ऑनलाइन जांच एसएससी उच्च विद्यालय जावरा की छात्रा कंचन कुमारी का रोल नंबर में जन्म तिथि 15 जनवरी 2000 है, जबकि कंचन कुमारी ने आवेदन के साथ फर्जी अंक प्रमाण पत्र में जन्म तिथि परिवर्तन कर 15 जनवरी 1999 कर सेविका पद पर बहाल हुई थी.

रंजू कुमारी का प्रमाण पत्र फर्जी
रंजू कुमारी का भी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया और इसी आधार पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश अनुसार सीडीपीओ द्वारा दोनों फर्जीवाड़े करने वाले आवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अब दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा.

बांका: कटोरिया की दो पंचायत में फर्जी प्रमाणपत्र देकर सेविका की नौकरी पाने वाली दोनों सेविका पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है. यह मुकदमा कटोरिया सीडीपीओ किरण कुमारी द्वारा जयपुर थाने को दिए गए आवेदन के आधार पर तीन दिन बाद दर्ज दिया गया है.

दोनों सेविका आरोपित
मुकदमे में लकरामा बतूडीह गांव की कंचन कुमारी और कोल्हासार पंचायत कोल्हासार निवासी रंजू कुमारी को आरोपित बनाया गया है. उपरोक्त दोनों सेविकाओं की बहाली पिछले वर्ष फरवरी एवं अप्रैल में आम सभा के माध्यम से तैयार मेधा सूची के आधार पर चयन किया गया था.

कंचन कुमारी का फर्जी प्रमाण पत्र
इस संदर्भ में डीपीओ कार्यालय बांका में चल रहे वाद में ऑनलाइन जांच एसएससी उच्च विद्यालय जावरा की छात्रा कंचन कुमारी का रोल नंबर में जन्म तिथि 15 जनवरी 2000 है, जबकि कंचन कुमारी ने आवेदन के साथ फर्जी अंक प्रमाण पत्र में जन्म तिथि परिवर्तन कर 15 जनवरी 1999 कर सेविका पद पर बहाल हुई थी.

रंजू कुमारी का प्रमाण पत्र फर्जी
रंजू कुमारी का भी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया और इसी आधार पर वरीय पदाधिकारियों के आदेश अनुसार सीडीपीओ द्वारा दोनों फर्जीवाड़े करने वाले आवेदकों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के साथ अब दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.