बांका (रजौन): कोविड-19 के बढ़ते वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे राज्य में दूसरा लॉकडाउन 15 से 25 मई तक लागू है. सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन फरमान में शादी और श्राद्ध के लिए संख्या भी निर्धारित कर दिया गया है. इसके बाद भी सारे नियम कानून को धता बताते हुए शादी में डीजे बजाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज : मंत्री जनक राम ने सामुदायिक किचन का किया निरीक्षण
शादी के लिए अनुमति
इसी कड़ी में नवादा सहायक थाना अंतर्गत गोपालपुर गांव के परमेश्वर मंडल ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्री फूलों कुमारी की शादी के लिए अनुमति मांगा था. थाना द्वारा बिना अनुमति दिए पुत्री की शादी की रात 20 मई को डीजे के धुन में शादी कार्यक्रम संपन्न कराया था. नवादा सहायक थाना ने मिली सूचना के आधार पर रंगे हाथ पकड़ते हुए डीजे को जब्त करते हुए थाना अभिरक्षा में रख लिया है.
ग्रामीणों में हड़कंप
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मु.नसीम खां ने सअनि शिव शंकर यादव के बयान पर मामला दर्ज करते हुए डीजे चालक कोढ़ली-मोहनपुर निवासी नितेश कुमार, शिवम कुमार और मिथुन मंडल तीन व्यक्तियों को आरोपित किया गया. थाने में मामला दर्ज करते हुए तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस प्रकरण से नवादा सहायक थाना इलाके में शादी विवाह करने वाले सहित अन्य गांव के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.