बांका: बिहार के बांका जिले (Crime in Banka) में वर्तमान मुखिया मुन्नी देवी (Present Mukhiya Munni Devi) को शाम चार बजे बदमाशों (Criminals) ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के पीछ पारिवारिक और चुनावी रंजिश (Electoral Rivalry) बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ जवानों ने की पेट्रोलिंग
दरअसल, जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कुशवाहा गांव में निवर्तमान मुखिया मुन्नी देवी को शुक्रवार को लगभग साढ़े चार बजे बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. एक गोली पेट में लगने से मुन्नी देवी जमीन पर गिर गई. इस क्रम में स्वजनों ने उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने जख्मी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-
दरअसल, मामले में घायल मुन्नी देवी की ननद के पुत्र उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है. ओपी मूलरूप से कजरा गांव का है लेकिन पिछले एक दशक से बिदुआ में ही घर बनाकर रह रहा है. मुन्नी के पुत्र देवराज मंडल ने बताया कि उसकी मां घर के आगे खड़ी थी. इसी दौरान उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल देसी कट्टा लहराते हुए आया और उसकी मां को गोली मारकर भाग गया.
ये भी पढ़ें- सारण: ट्रैक्टर के तहखाने में छिपा रखे थे भारी मात्रा में शराब, उत्पाद विभाग ने किया बरामद
गौरतलब है कि तीन वर्ष पूर्व मुन्नी के पति नवल किशोर चौहान की भी हत्या कर दी गई थी. नवल अपने पुत्र के साथ एक शादी समारोह से बाछनी गांव से लौट रहे थे इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने तबाड़तोड़ गोलीबारी कर नवल किशोर चौहान की हत्या कर दी थी.
मुखिया पति के हत्या में भी उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल ही आरोपित है जो फिलहाल उस केस में फरार चल रहा है. इस कांड में बिदुआ उत्तरी टोला के उसके रिश्तेदार सीताराम मंडल एवं उसका तीन पुत्र समेत एक दर्जन आरोपित फिलहाल जेल में हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूल में मतगणना केन्द्र बनाए जाने से छात्रों की बढ़ी परेशानी, जमीन पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर
बताया जा रहा है कि पिछले पंचायत चुनाव में नवल किशोर चौहान ने सीताराम मंडल के सहयोग से ही पत्नी को मुखिया बनाया था लेकिन पत्नी के मुखिया बनने के बाद नवल किशोर चौहान ने सीताराम मंडल एवं उसके पुत्र को दरकिनार कर दिया. इसी खुन्नस में नवल की हत्या की गई थी.
इस पंचायत चुनाव में सभी एकबार मिलजुल कर मुन्नी देवी को मुखिया बनाने में सहयोग की योजना बनाई थी. अंततः मुन्नी देवी चुनाव हार गई. मुन्नी देवी का सीताराम मंडल से समझौता का उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल विरोध कर रहा था. इसी कारण उपेंद्र उर्फ ओपी मंडल ने गोली मारकर उनकी हत्या करने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें- अभिनेता पंकज त्रिपाठी बोले- पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें, विकास में भागीदार बनें
थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि स्वजनों के बयान पर केस दर्ज किया जाएगा. इस घटना के बाद अमरपुर प्रखंड में दहशत का माहौल है. चुनावी माहौल में इस प्रकार की घटना पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी हुई है. पुलिस पदाधिकारी इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हाथों में हथकड़ी.. पुलिस का घेरा.. ऐसे नामांकन करने पहुंचा शख्स तो लोगों की जुट गई भीड़
ये भी पढ़ें- शिक्षकों-कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस ठोस प्रयास करेगी : प्रियंका गांधी
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78