ETV Bharat / state

आगलगी की घटना में किसान की लाखों की संपत्ति जलकर राख, गौशाला समेत मवेशी भी जले - आगलगी की घटना

पीड़ित किसान अरविंद कापरी ने बौंसी अंचलाधिकारी से आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा राशि की मांग की है. घटना के बाद किसान और उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

nnn
nn
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 9:15 AM IST

बांका: कटोरिया के बौंसी थाना अंतर्गत कुशवाहा नगर में रविवार को हुए अग्निकांड में एक किसान की लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस अग्निकांड में किसान अरविंद कापरी की पूरी गौशाला जलकर राख हो गई.

झुलस कर एक मवेशी की मौत
आग में झुलस कर एक मवेशी की भी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंचे अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों द्वारा खेलने के क्रम में छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से किसान के गोशाला में आग लग गयी.

ये भी पढ़ेंः बांका: अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

किसान ने की मुआवजा की मांग
अगलगी की इस घटना में गोशाला में रखे धान, पुआल, ठेला आदि जलकर राख हो गए. पीड़ित किसान अरविंद कापरी ने बौंसी अंचलाधिकारी से आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा राशि देने की भी मांग की है. इस घटना से किसान और उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

बांका: कटोरिया के बौंसी थाना अंतर्गत कुशवाहा नगर में रविवार को हुए अग्निकांड में एक किसान की लगभग एक लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई. इस अग्निकांड में किसान अरविंद कापरी की पूरी गौशाला जलकर राख हो गई.

झुलस कर एक मवेशी की मौत
आग में झुलस कर एक मवेशी की भी मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंचे अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. आशंका जताई जा रही है कि बच्चों द्वारा खेलने के क्रम में छोड़े गए पटाखे की चिंगारी से किसान के गोशाला में आग लग गयी.

ये भी पढ़ेंः बांका: अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरने पर बैठे दुकानदार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

किसान ने की मुआवजा की मांग
अगलगी की इस घटना में गोशाला में रखे धान, पुआल, ठेला आदि जलकर राख हो गए. पीड़ित किसान अरविंद कापरी ने बौंसी अंचलाधिकारी से आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा राशि देने की भी मांग की है. इस घटना से किसान और उसका पूरा परिवार गहरे सदमे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.