बांका: परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जिले के सभी प्रखंडों में सारथी रथ के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. इसी को लेकर एसीएमओ डॉ. परवेज अफजल ने हरी झंडी दिखाकर सारथी रथ को रवना किया. इस रथ पर एक मॉनिटर लगा हुआ है, जिसके माध्यम से लोगों को नसबंदी कराने के लिए जागरूक किया जाएगा.
परिवार नियोजन पखवाड़ा का यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान लोगों को स्थाई और अस्थाई नसबंदी के बारे में भी बताया जाएगा.
परिवार नियोजन के लिए लोगों में जागरूकता
बांका के सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत सारथी रथ को रवाना किया गया. इस रथ के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सहित परिवार नियोजन के अन्य उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा. छोटा परिवार सुखी परिवार के थीम पर लोगों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा.
ऑडियो और वीडियो के माध्यम से किया जाएगा जागरूक
एसीएमओ डॉ परवेज अफजल ने बताया कि पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण को लेकर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. जिले के सभी प्रखंडों में चिन्हित 10-10 मुख्य स्थानों पर सामुदायिक स्तर पर यह काम किया जाएगा, ताकि सरकार के नसबंदी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.
नसबंदी कराने वाले को मिलेगा 3 हजार
परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को सरकार की तरफ से 3 हजार रुपये और महिला बंध्याकरण कराने वाली लाभार्थियों को 2 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा. साथ ही पुरुष नसबंदी उत्प्रेरक को 4 सौ रुपये और महिला बंध्याकरण के महिला उत्प्रेरक को 3 सौ रुपये भुगतान किया जाएगा.
यह भी देखें- झारखंड विस चुनाव को लेकर बांका में अंतरराज्यीय बैठक, इलेक्शन वाले दिन सीज होगी बिहार की सीमा