बांका: जिले की मुख्य सड़कों को अतिक्रमण कार्यों से मुक्त कराने का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी है. एसडीएम मनोज कुमार चौधरी और एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बुधवार को बांका अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. जिन लोगों ने सड़कों को अतिक्रमण कर अस्थाई संरचना बनाया था. उसको जेसीबी मशीन के माध्यम से गिरा दिया गया है. इसके अलावा जिन लोगों ने सड़कों पर अवैध तरीके से अपना सामान रखा था. उन्हें भी जल्द से जल्द हटा लेने का निर्देश दिया गया.
सड़कों को कराया जा रहा अतिक्रमण मुक्त
एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि बांका शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए एक प्लान तैयार किया गया है. इसी के तहत शहरी क्षेत्र के जिन-जिन इलाकों में अतिक्रमण हुआ है उसे भारी पुलिस जवानों की मौजूदगी में हटाया जा रहा है. बुधवार को बांका अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही बताया कि अतिक्रमित हिस्से को एक प्लान के तहत हटाया जा रहा है. अभी जितने भी अस्थाई अतिक्रमण है, उसको हटाने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा है.
स्थाई अतिक्रमणकारियों को दिया जाएगा नोटिस
एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों ने स्थाई तौर पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया है उसका नापी करवाया जा रहा है. ऐसे अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस दिया जाएगा. अगर वह स्वयं अधिक्रमित हिस्से को खाली नहीं करते हैं तो उनके संरचना को ध्वस्त कर दिया जाएगा. साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि सारी प्रक्रिया क्रमबद्ध तरीके से की जा रही है.