बांका: जिले में डायनामिक इंडिया ग्रुप ने गरीब और असहाय लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराया है. ये एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त लोगों की सूचना मिलने पर मुफ्त में उन्हें स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाएगा. बता दें कि जिले सभी प्रखंडों में डायनामिक इंडिया ग्रुप की तरफ से एक-एक एंबुलेंस देने की योजना है.
आसानी से मिलेगी गरीबों को चिकित्सीय सुविधा
डायनामिक इंडिया ग्रुप के जिला प्रभारी सह अधिवक्ता संजय झा ने बताया कि गरीब और असहाय लोग, जिनको चिकित्सीय सुविधा न के बराबर मिल पाती है, उनके लिए हमने ये पहल शुरू की है. संस्था ने अपने प्रोजेक्ट डायनामिक कृषि लाइफ लाइन के तहत पहला एंबुलेंस बांका के गरीबों को मुहैया कराया है. उन्होंने बताया कि समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस मुहिम की शुरुआत की गई है.
इंडोर स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
एंबुलेंस सेवा की पहल को लेकर जिले के इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां डायनामिक इंडिया ग्रुप ने नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि डायनामिक इंडिया ग्रुप जिले में शिक्षा से लेकर दूसरे क्षेत्रों में भी बेहतर काम कर रही है.