बांका: बिहार के बांका में सड़क हादसा (Road Accident in banka) हुआ है. जिले के भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर एक कार और कंटेनर की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें कार चालक की मौत हो गयी. इस हादसे में अन्य लोग के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिली है. घायल हुए व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों का पुलिस वाहन पर उतरा गुस्सा
कंटेनर ने ऑल्टो में मारी टक्कर: मामला भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर लीलावरण का है. बताया जाता है कि सड़क पर तेज रफ्तार कंटेनर ने बौंसी की तरफ से आ रही ऑल्टो कार में टक्कर मार दी. कंटेनर से टक्कर के बाद कार कंटेनर के नीचे फंस गई. हादसे में कार चालक समेत एक और व्यक्ति कार के नीचे दब गये. स्थानीय लोगों ने रॉड और खंती से कार को काटकर चालक और कार में सवार व्यक्ति को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला.
मृत और घायल व्यक्ति की पहचान: गंभीर रूप से जख्मी मंटू भगत (पिता मोहन भगत) अमरपुर का रहने वाला है. जो अपने ससुराल सबलपुर से वापस अपने घर अमरपुर जा रहा था. मृतक कार चालक भी अमरपुर के तारणी गांव का बताया जाता है. मौके पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट भेजा गया. घायल मंटू भगत को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर किया है. वहीं, पुलिस ने कंटेनर को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा, पानी भरे गड्ढे में स्कॉर्पियो के पलटने से 8 लोगों की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP