ETV Bharat / state

बांका के कई गांवों में कोरोना के लक्षण वाले दर्जनों लोगों की मौत के बाद दहशत, प्रशासन बेखबर - lack of health services in villages

ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. लोगों के मरने का सिलसिला भी लगातार जारी है. कोरोना जांच में काफी मशक्कत होने के संदिग्ध स्थिति में ही मरीजों की मौत हो रही है. बांका के ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे लक्षण के बाद दर्जनों लोग की मौत हो चुकी है. देखिए रिपोर्ट..

बांका
बांका
author img

By

Published : May 22, 2021, 7:48 PM IST

बांकाः कोरोना संक्रमण अब गांवों में भी काफी तेजी से फैलता जा रहा है. रजौन प्रखंड के सोहानी, ओड़हारा, मोहना सहित कई गांवों में कोरोना के दर्जनों मरीज मिल चुके हैं, वहीं संदिग्ध स्थिति में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक इन इलाकों में 50 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 6 लोगों की ही मौत हो चुकी है. इलाके में लगातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: भव्य अस्पताल, इलाज नदारद.. कल्याण बिगहा में बाकी सब ठीक है...

दर्जनों लोगों की हुई मौत
सोहानी गांव निवासी प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि केवल उनके गांव में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोगों में कोरोना के तमाम लक्षण भी देखे गए. लगातार हो रही संदिग्ध मौत के बाद भी सरकारी स्तर पर गांव में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. वहीं ग्रामीण पवित्र सिंह यादव ने बताया कि उनके सगे चाचा की मौत भी कोरोना के लक्षण के बाद हुई है.इसके अलावा गांव में एक दिन में तीनों लोगों का श्राद्ध कर्म पूरा हुआ है. पास के गांव ओड़हारा और मोहना की बात की जाए तो दोनों गांव में दर्जनों लोग कोरोना जैसे लक्ष्ण से पीड़ित है. जबकि दोनों गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः होम आइसोलेशन के नियमों में संशोधन, 10 दिनों तक निगरानी चार्ट भरने की दी गई सलाह

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक गांवों में सैनिटाइजेशन तक नहीं कराया गया है. वहीं, स्थानीय पत्रकार अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मरने वालों में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं. वहीं कई लोगों की जानें अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन की जरूरत है.

बांकाः कोरोना संक्रमण अब गांवों में भी काफी तेजी से फैलता जा रहा है. रजौन प्रखंड के सोहानी, ओड़हारा, मोहना सहित कई गांवों में कोरोना के दर्जनों मरीज मिल चुके हैं, वहीं संदिग्ध स्थिति में करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि अब तक इन इलाकों में 50 से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 6 लोगों की ही मौत हो चुकी है. इलाके में लगातार हो रही मौतों से दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: भव्य अस्पताल, इलाज नदारद.. कल्याण बिगहा में बाकी सब ठीक है...

दर्जनों लोगों की हुई मौत
सोहानी गांव निवासी प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि केवल उनके गांव में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले लोगों में कोरोना के तमाम लक्षण भी देखे गए. लगातार हो रही संदिग्ध मौत के बाद भी सरकारी स्तर पर गांव में कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. वहीं ग्रामीण पवित्र सिंह यादव ने बताया कि उनके सगे चाचा की मौत भी कोरोना के लक्षण के बाद हुई है.इसके अलावा गांव में एक दिन में तीनों लोगों का श्राद्ध कर्म पूरा हुआ है. पास के गांव ओड़हारा और मोहना की बात की जाए तो दोनों गांव में दर्जनों लोग कोरोना जैसे लक्ष्ण से पीड़ित है. जबकि दोनों गांव में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इसे भी पढ़ेंः होम आइसोलेशन के नियमों में संशोधन, 10 दिनों तक निगरानी चार्ट भरने की दी गई सलाह

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक गांवों में सैनिटाइजेशन तक नहीं कराया गया है. वहीं, स्थानीय पत्रकार अश्विनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मरने वालों में कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं. वहीं कई लोगों की जानें अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.