बांका: कोरोना के कारण पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. बांका के डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने विभिन्न प्रखंडों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गुरुवार देर शाम मुख्य बाजार का जायजा लेने के दौरान सभी दुकानें बंद पाई गई. अब तक विभिन्न जगहों पर चेकिंग कर 734 दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर 2 लाख 68 हजार जुर्माना वसूला गया.
यह भी पढ़ें: तीन बेटों की कोरोना से मौत, माता-पिता भी पॉजिटिव, अस्पताल में हंगामा कर रहे परिजन पहुंचे हवालात
आने वाले दिनों में और अधिक बरती जाएगी सख्ती
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले में प्रभावी तरीके से लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है. लोगों का जिला प्रशासन को सहयोग मिल रहा है. कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे है. आने वाले दिनों में और सख्ती बरती जाएगी. जिससे लोगों की आवाजाही पूर्णतः बंद हो जाएगी.
लोगों से अपील
डीएम ने बताया कि बेवजह तफरी करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है. बांका शहर में देर शाम 50 से अधिक वाहनों को जब्त कर फाइन भी वसूला गया है. डीएम ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का सभी अनुपालन करें, ताकि कोरोना फैलने से रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन से ही कोरोना संक्रमण पाया जा सकता है काबू : राजद
2.68 लाख वसूल किया गया जुर्माना
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि लॉकडाउन का अनुपालन सही तरीके से कराने को लेकर जिलेभर में वाहन और मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में 734 दो पहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त कर 2 लाख 68 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. वहीं 196 लोगों से मास्क नहीं पहनने पर 9 हजार 800 रूपए जुर्माना वसूला गया.