बांका (कटोरिया): डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सोमवार को कटोरिया-बांका और कटोरिया-देवघर मार्ग पर स्थित सभी चेक पोस्टों का निरीक्षण किया. चेक पोस्टों पर डीएम और एसपी ने दंडाधिकारियों की ओर से की जा रही वाहनों की जांच का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
लग्जरी वाहन जब्त
डीएम और एसपी ने कटोरिया चौक के निकट बांका से देवघर जा रही काला शीशा लगे लग्जरी वाहन को जब्त कर थाना लाया. जांच के बाद उक्त वाहन का 2500 रुपये जुर्माना का चालान भी काटा गया.
दोनों वरीय अधिकारियों ने करझौंसा चेकपोस्ट, जमुआ मोड़ चेकपोस्ट, तिलैया चेकपोस्ट, झारखंड बॉर्डर स्थित करुआपाथर चेक पोस्ट आदि का निरीक्षण किया
अधिकारियों के साथ बैठक
डीएम और एसपी का काफिला कटोरिया थाना भी पहुंचा. यहां स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी की. इस मौके पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, कटोरिया बीडीओ कुमार सौरव, सीओ सागर प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, चंदन बीडीओ दुर्गाशंकर, चांदन सीओ प्रशांत शौंडिल्य, चांदन थानाध्यक्ष श्रवण कुमार आदि मौजूद थे.