ETV Bharat / state

बांका: नाइट कर्फ्यू के दौरान सड़क उतरे डीएम और एसपी, तीन दर्जन वाहन जब्त - Banka DM

डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने को लेकर बांका शहरी क्षेत्र में सड़कों पर उतरे. इस दौरान दोनों अधिकारी काफी सख्त दिखे. तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर टाउन थाने के सुपुर्द कर दिया.

बांका
बांका
author img

By

Published : May 5, 2021, 6:12 AM IST

बांका: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में नाईट कर्फ्यू लागू है. नाईट कर्फ्यू का रियलिटी चेक करने के लिए डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता बांका शहरी क्षेत्र में सड़कों पर उतरे. इस दौरान दोनों अधिकारी काफी सख्त दिखे. बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर निकले लोगों की जमकर क्लास लगाई. तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर टाउन थाने के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

जब्त बाइक चालकों से फाइन वसूलने का निर्देश
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ही जिले में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. रियलिटी चेक करने के लिए सड़कों पर उतरे.

बिना मतलब का सड़कों पर दर्जनों लोग घूमते दिखे. उन्हें नसीहत देकर छोड़ दिया गया. शहर के गांधी चौक और कटोरिया रोड में तीन दर्जन से अधिक बाइकों को भी जब्त किया गया. टाउन थानाध्यक्ष को सभी बाइक चालकों से फाइन वसूलने का निर्देश दिया गया है.

बांका
बांका

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बुधवार से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.

लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जिले भर में माइकिंग कराया जा रहा है. अधिकारी लगातार गश्त पर रहेंगे. जिले के तमाम अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. डीएम ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की है.

बांका: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिले में नाईट कर्फ्यू लागू है. नाईट कर्फ्यू का रियलिटी चेक करने के लिए डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता बांका शहरी क्षेत्र में सड़कों पर उतरे. इस दौरान दोनों अधिकारी काफी सख्त दिखे. बेवजह सड़कों पर बाइक लेकर निकले लोगों की जमकर क्लास लगाई. तीन दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त कर टाउन थाने के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

जब्त बाइक चालकों से फाइन वसूलने का निर्देश
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि जिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए ही जिले में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है. रियलिटी चेक करने के लिए सड़कों पर उतरे.

बिना मतलब का सड़कों पर दर्जनों लोग घूमते दिखे. उन्हें नसीहत देकर छोड़ दिया गया. शहर के गांधी चौक और कटोरिया रोड में तीन दर्जन से अधिक बाइकों को भी जब्त किया गया. टाउन थानाध्यक्ष को सभी बाइक चालकों से फाइन वसूलने का निर्देश दिया गया है.

बांका
बांका

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि बुधवार से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी.

लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जिले भर में माइकिंग कराया जा रहा है. अधिकारी लगातार गश्त पर रहेंगे. जिले के तमाम अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. डीएम ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों से घर में रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.