ETV Bharat / state

बांका: डीएम ने अधिकिरियों के साथ की बैठक, विभागीय कार्यों की समीक्षा - meeting

डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से लंबित पत्रों को जल्द से जल्द तैयार कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीओ को वज्रपात, डूबने और सामुदायिक दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

banka
बांका
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 10:49 PM IST

बांका: जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से लंबित पत्रों को जल्द से जल्द तैयार कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीओ को वज्रपात, डूबने और सामुदायिक दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले भर में क्रियान्वित नल-जल योजना की प्रखंडवार और पंचायतवार समीक्षा के दौरान तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभिंयता को दिया गया.

डीएम ने की सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा
विभागों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने राजस्व विभाग में जमाबंदी के अपडेशन, दाखिल-खारिज, मुटेशन सहित अन्य कई प्रकार की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं भूमि विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा की जाने वाली बैठक में डीसीएलआर और एसडीएम को भी शामिल करने का निर्देश दिया. वहीं जल-जीवन-हरियाली के तहत सरकारी जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ द्वारा बरती जा रही सुस्ती पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.

लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश
डीएम ने बेलहर, बौंसी, चांदन, शंभूगंज अंचल में नाजिर द्वारा प्रभार नहीं दिये जाने या आंशिक रूप से दिये जाने के मामले पर स्थापना उपसमाहर्ता को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण से संबंधित अंचल और प्रखंड में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बूथों का जल्द भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
डीएम ने जिले के तमाम सीओ को अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथाें के भाैतिक सत्यापन समय रहते कर लेने को कहा. डीएम ने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा, वाेट बहिष्कार करने और मतदाता काे धमकाने वाले क्षेत्राें की जांच कर इसकी सूचना निर्वाचन पदाधिकारी को दें. ताकि इस पर रोक लगाया जा सके. बैठक में डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, टीओ नवल किशोर यादव, डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

बांका: जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कोरोना से लंबित पत्रों को जल्द से जल्द तैयार कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही सभी सीओ को वज्रपात, डूबने और सामुदायिक दुर्घटना में मृत लोगों के आश्रितों को जल्द से जल्द मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिले भर में क्रियान्वित नल-जल योजना की प्रखंडवार और पंचायतवार समीक्षा के दौरान तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभिंयता को दिया गया.

डीएम ने की सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा
विभागों की समीक्षा के क्रम में डीएम ने राजस्व विभाग में जमाबंदी के अपडेशन, दाखिल-खारिज, मुटेशन सहित अन्य कई प्रकार की योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं भूमि विवाद के निपटारे को लेकर प्रत्येक शनिवार को सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा की जाने वाली बैठक में डीसीएलआर और एसडीएम को भी शामिल करने का निर्देश दिया. वहीं जल-जीवन-हरियाली के तहत सरकारी जल स्रोतों से अतिक्रमण हटाने को लेकर सीओ द्वारा बरती जा रही सुस्ती पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की.

लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने का निर्देश
डीएम ने बेलहर, बौंसी, चांदन, शंभूगंज अंचल में नाजिर द्वारा प्रभार नहीं दिये जाने या आंशिक रूप से दिये जाने के मामले पर स्थापना उपसमाहर्ता को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही डीएम ने बताया कि जिला लोक शिकायत निवारण और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण से संबंधित अंचल और प्रखंड में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

बूथों का जल्द भौतिक सत्यापन करने का निर्देश
डीएम ने जिले के तमाम सीओ को अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बूथाें के भाैतिक सत्यापन समय रहते कर लेने को कहा. डीएम ने कहा कि सभी बूथों पर मूलभूत सुविधा, वाेट बहिष्कार करने और मतदाता काे धमकाने वाले क्षेत्राें की जांच कर इसकी सूचना निर्वाचन पदाधिकारी को दें. ताकि इस पर रोक लगाया जा सके. बैठक में डीडीसी रवि प्रकाश, एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, डीसीएलआर रवि रंजन कुमार गुप्ता, टीओ नवल किशोर यादव, डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.