बांका: बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बांका में प्रशिक्षण का दौर शुरू है. इसी क्रम में बुधवार को बांका के सेक्टर पदाधिकारियों को बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराये जाने को लेकर ट्रेनिंग दी गई. समाहरणालय के सभाकक्ष में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव की हर बारीक पहलुओं से अवगत कराया गया. सेक्टर पदाधिकारियों को एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, डिप्टी कलेक्टर निधि कुमारी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी सुरेश प्रसाद सहित मास्टर ट्रेनर ने दिया.
मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार रजक ने बांका विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधा से लेकर ईवीएम और वीवीपैट को इनस्टॉल करने की तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. मास्टर ट्रेनर ने नजरी नक्शा तैयार करने, रुट तैयार करने का तरीका और चुनाव के दौरान बीएलओ की भूमिका के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम सभी बूथों पर तैनात रहेंगे. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मतदान केंद्रों पर तीन अलग-अलग कतार बनाना है.
कंटेनमेंट जोन के गाइडलाइन जारी
मौके पर एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से कराना है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले मतदाताओं के लिए अलग से गाइडलाइन जारी किया जाएगा. पोलिंग अफसरों के लिए फेस मास्क, फेस शील्ड, सेनिटाइजर, ग्लब्स की व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क काम करेगा. पहले आओ और टोकन पाओ की व्यवस्था रहेगी ताकि मतदाता को मतदान के लिए इंतजार ना करना पड़े.
विधानसभा वार चुनाव प्रशिक्षण
निर्वाचन पदाधिकारी रवि रंजन कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारी को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण बारी-बारी से दिया जा रहा है. इस बार का चुनाव चुनौतीपूर्ण है, इसलिए सभी अधिकारी को बेहतर तरीके से जिम्मेदारी निभानी होगी. कोरोना महामारी के बीच होने वाले चुनाव में सुरक्षित रहकर संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार, सुजित कुमार और तुलसी दास शामिल रहे.