बांका: जिले में लोकसभा क्षेत्र के पांचों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को नामांकन को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया.
चुनाव को लेकर तैयारियां
जिले में सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्वक और बाधा रहित संपन्न कराने को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं मंगलवार को समाहरणालय सभागार में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने नाम निर्देशन कोषांग के पांचों विधानसभा के पदाधिकारियों और कर्मियों को नामांकन को लेकर प्रशिक्षण दिया. इस बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को आरओ ऑफिसर की सहायता की जानकारी दी. इस दौरान सभी प्रकार के प्रपत्र को भरे जाने से लेकर विभाग को भेजे जाने तक की जानकारी उपलब्ध कराई गई.
प्रपत्र भरने की दी गई जानकारी
इस क्रम में पदाधिकारियों को नामांकन प्रपत्र भरने के तरीके से लेकर रिपोर्टिंग की जानकरी विस्तार पूर्वक दी गई. प्रशिक्षण में नाम निर्देशन से पूर्व के तैयारियों, विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की तैयारी और नाम निर्देशन के फाॅर्म के साथ दिए जाने वाले अनुदेशों की जानकारी दी गई. इस मौके पर नाम निर्देशन कोषांग के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहें.