बांका (चांदन): चांदन रेलवे स्टेशन के बगल के एक कुएं से सोमवार सुबह एक बुजुर्ग का शव पानी से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाना को दी. पुलिस के पहुचंने के पूर्व बड़ी संख्या में ग्रामीण भी वहां जमा हो गए. काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल कर थाना लाया गया. फिर उसकी पहचान देवघर झारखण्ड के देवपुरा निवासी मुनेश्वर तांती के रूप में हुई है. उसके परिवार को सूचना देने के बाद परिवार के सदस्य भी थाना पहुंचे.
ये भी पढ़ें...गौरवशाली अतीत को हासिल करने के पथ पर बिहार, अब भी कई चुनौतियां हैं बाकी
ये भी पढ़ें...राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं
मुनेश्वर तांती वर्ष 2014 तक देवघर कॉलेज में चपरासी के पद कार्यरत थे और अवकाश प्राप्ति के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त की तरह करते थे. जिसका इलाज भी चल रहा था. तीन दिन पूर्व वे घर से निकल गए थे. काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो जसीडीह थाने में आवेदन देकर गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.- परिजन
परिजनों में मचा कोहराम
परिवार के लोग को शव मिलने और उसकी पहचान होने के बाद परिवार के लोगों मे कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार द्वारा शव को कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. थानाध्यक्ष के अनुसार तत्काल यूडी केश दर्ज कर लिया गया है और जसीडीह थाने से सम्पर्क कर हर तरह के बिंदु पर जांच की जा रही है.