बांका: जिले में ड्यूटी के दौरान एक एसआई की मौत की खबर सामने आयी है. लोगों को अंदेशा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. एसआई का तबादला तीन महीने पूर्व रजौन थाना में हुआ था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार एसआई प्रमोद कुमार मिश्र को पंचायत उपचुनाव के लिए बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भीमसैन में तैनात किया गया था.
मृतक दारोगा के सहयोगी ने बताया कि रात्रि में प्रमोद मिश्र ने अपने परिजनों से बात किया और काफ़ी खुश थे. सुबह जब ड्यूटी पर जाने के लिए हम उन्हें जगाने के लिए गए तो उनकी नींद नहीं खुली. इसके बाद हमने तत्काल इसकी सूचना पदाधिकारियों को दी, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
बलिया का रहने वाला था मृतक दारोगा
प्रमोद कुमार मिश्र की उम्र 57 साल थी, वो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मंझरिया गांव के रहने वाले थे. मृतक दरोगा के एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं. दरोगा की अचानक मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है.