बांका: बिहार के बांका में शादी के घर में दूल्हे की भाई की मौत (Death of Groom Brother in Banka) के बाद मातम पसर गया. घटना जिला के सुईया थाना क्षेत्र के बाराटांड़ गांव के एक परिवार की है. जहां शादी के जश्न का माहौल था. घर के लड़के की शादी जो थी. बुधवार की शाम बारात निकलने वाली थी. लड़के का बड़ा भाई 25 वर्षीय राजेश यादव भी बारात जाने की तैयारियों में लगा था. इन्हीं तैयारियों के बीच बारात जाने से पूर्व उसने स्नान किया, जिसके बाद वह भींगे हुए कपड़े सुखाने के लिए बाहर निकला. जिस जगह पर वो कपड़ा पसार रहा था, वहां से गुजरने वाला एक तार का एक हिस्सा लीक था जो उससे टच कर गया, इसी वजह से बिजली का करंट की चपेट में आकर उसकी नौत हो गई.
ये भी पढ़ें- नाली के विवाद में बालू व्यवसायी की पीट-पीटकर हत्या, शादी के घर में पसरा मातम
शादी के घर में पसरा मातम : दूल्हे का बड़े भाई की भीगे हुए कपड़े उस नंगे तार पर डालने के कारण वो करंट की चपेट में आ गया. इसके बाद तो मानो कोहराम मच गया. करंट लगने से राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हो-हल्ला सुनने के बाद घर के लोग वहां दौड़े और किसी तरह घर की बिजली ऑफ की. युवक के मामा ने करंट वाले तार के समीप से उसे हटाने की कोशिश की. घर की बिजली आपूर्ति बंद होने के बाद युवक को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल ले गए.
दूल्हे की भाई की मौत : युवक को गंभीर हालत में परिजन अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. इस मामले की रिपोर्ट पुलिस तक भी पहुंची है. पुलिस जांच कर रही है. अलबत्ता उधर इस हादसे के बाद विवाह की वजह से जश्न के माहौल वाले घर में शोक और मातम का माहौल बन गया है. गांव वाले भी इस हादसे से सदमे में हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: शादी की शॉपिंग कर रहे शख्स को ट्रक ने रौंदा, बेटे की बारात की जगह घर से निकली पिता की अर्थी
ये भी पढ़ें- शादी की खुशी मातम में बदली, नवादा में करंट लगने से दुल्हन के मामा की मौत
ये भी पढ़ें- छपरा: सड़क हादसे में दादा-पोते की मौत, शादी के घर में मातम का माहौल