बांका: बिहार के बांका में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Banka) में एक जवान की मौत हो गई. रोड एक्सीडेंट के लिए कुख्यात बांका जिले में एक बार फिर से सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला तेज हो गया है. ताजा हादसे में बांका उत्पाद विभाग में कार्यरत एक जवान की एक अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत हो गई. दुर्घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन चालक तेजी से मौके से फरार हो गया. घटना के बाद विभाग के साथ-साथ मृतक के गांव में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: साली की शादी में शरीक होने आए सैनिक की सड़क दुर्घटना में मौत, बेटा घायल
सड़क दुर्घटना में जवान की मौत: यह हादसा भागलपुर- हंसडीहा रोड में बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड मुख्यालय बाजार के एक पेट्रोल पंप के निकट होटल के पास हुआ. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात रजौन प्रखंड के खिरजान गांव निवासी एवं उत्पाद विभाग बांका में पदस्थापित जवान विकास कुमार दास अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे. जब वो रजौन के पास से गुजर रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन उन्हें कुचलते हुए गुजर गया. यह हादसा इतना भीषण था कि जवान की बाइक चकनाचूर हो गई.
मौत के गांव में पसरा सन्नाटा: मिली जानकारी के अनुसार जवान विकास कुमार दास की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के अनुसार मृतक विकास कुमार दास रजौन प्रखंड के खिरजान गांव निवासी मोहन दास के पुत्र थे, जिनकी करीब 5 साल पूर्व शादी हुई थी. मृतक की पत्नी रितु कुमारी भी भागलपुर सेंट्रल जेल में महिला जवान के रूप में पदस्थापित हैं. मृतक को 3 वर्ष की एक पुत्री भी है. इस हादसे ने मृतक के पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. परिवार में मातम पसरा है. इधर, उत्पाद विभाग में भी सदमे का माहौल है.
ये भी पढ़ें- सारण में सड़क पर मिला अधेड़ का शव, अज्ञात वाहन कुचलकर मौके से फरार
ये भी पढ़ें- नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP