बांका: बिहार के बांका में चांदन नदी में एक वृद्ध का शव (Dead body of old man in Chandan river) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के पतवैय गांव की है. शव की सूचना मिलते ही पतवैय गांव समेत आस पास ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड़ घाट पर उमड़ गई. मृतक की पहचान बांका थानाक्षेत्र के भतकुण्डी गांव निवासी पिताम्बर ठाकुर (70) वर्ष के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजुद मृतक के भतीजा संजय ठाकुर का कहना है कि उसके चाचा पिताम्बर ठाकुर प्रत्येक सप्ताह सोमवार को जेष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर पूजा करने आते थे.
पढ़ें-बांका में युवक की संदिग्ध मौत, मौके पर मिलीं शराब की खाली बोतलें और सिगरेट
"चाचा पिताम्बर ठाकुर प्रत्येक सप्ताह सोमवार को जेष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर पुजा करने आते थे. प्रति सप्ताह की तरह सोमवार को छठ पर्व निस्तार के बाद करीब बारह बजे चाचा गांव से पुजा करने जेष्ठगौर नाथ मंदिर आये थे. उसके बाद वह देर रात्रि तक वापस गांव नहीं पहुंचे."-संजय ठाकुर, मृतक का भतीजा
चांदन नदी के घाट पर मिला शव: ग्रामीणों की मदद से पुरी रात पिताम्बर ठाकुर की खोजबीन की गई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया. मंगलवार की सुबह गांव के कुछ लड़को ने बताया कि पतवैय चांदन नदी के घाट पर मृतक का शव पड़ा हुआ है. घटना की सुचना मृतक के परिजनो ने अमरपुर थाने में दी. सुचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार राम, दारोगा चंचल कुमार, सहायक अवर निरीक्षक दीनानाथ राय पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया और घटना स्थल पर मौजुद मृतक के परिजनो का बयान दर्ज करने में जुट गई.
परिजनों में मचा कोहराम: घटना के बाद मृतक की पत्नी विधा देवी समेत अन्य परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल हो गया है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी खुशमिजाज स्वभाव का व्यक्ति था. पूजा पाठ में उनकी विषेश रूचि थी. मृतक के दो पुत्र एक एक पुत्री हैं. मृतक का बड़ा पुत्र दिलीप ठाकुर और छोटा पुत्र राजीव ठाकुर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. जबकि मृतक अपने जीवन काल के दौरान अपनी पुत्री पिंकी कुमारी का विवाह कर चुका था. सोमवार को वह खुशी-खुशी गांव से जेष्ठगौर नाथ मंदिर पुजा करने निकला था. घटना के बाद पूरे भतकुंडी गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
पढ़ें-खेत में फसल की रखवाली करने गए व्यक्ति का मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप