बांका: जेडीयू के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक दिवंगत जनार्दन मांझी का पार्थिव शरीर (Ex MLA Janardan Manjhi ) बुधवार की सुबह पटना से एम्बुलेंस के जरिए बांका पहुंच गया. जहां एनडीए के घटक दलों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इससे पहले पटना से बांका आने के दौरान शंभूगंज और अमरपुर में भी अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया.
ये भी पढें : ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज के पिता का निधन, लगातार तीन बार MLA रहे हैं जनार्दन मांझी
जनार्दन मांझी बेलहर से एक बार और अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे थे. उनके पार्थिव शरीर को ग्रामीण कार्य मंत्री सह पूर्व विधायक के पुत्र जयंत राज सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ बांका पहुंचने पर जदयू के जिला कार्यालय लाया गया. जहां आधा घंटे तक रखा गया. बारी-बारी से जदयू कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए के घटक दलों ने पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
जिला प्रशासन की और से एसडीएम मनोज कुमार चौधरी, एसडीपीओ दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इसके उपरांत पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घर बौंसी ले जाया गया. जहां कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बौंसी वासियों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. पूर्व विधायक के पार्थिव शरीर का आज ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बता दें कि पूर्व विधायक जनार्दन मांझी 10 जुलाई को बौंसी स्थित अपने आवास पर फिसलकर चोटिल हो गए थे. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उनके ब्रेन का ऑपेरशन किया गया. जहां मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर पारस हॉस्पिटल में ही निधन हो गया.
इसे भी पढें : बांका में वज्रपात से चार लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे-बुजुर्ग तक शामिल
दिवंगत जनार्दन मांझी 2005 से 2010 तक बेलहर और 2010 से 2020 तक अमरपुर का विधायक रहे. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में अपने पुत्र जयंत राज को जदयू का टिकट दिलवाया था. बेटे को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. जयंत राज नीतीश कैबिनेट में ग्रामीण कार्य मंत्री हैं. पूर्व विधायक के 78 वर्ष की उम्र में निधन होने से कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल है.