ETV Bharat / state

बांका: दो दिन से गायब युवक का शव कुंए से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बांका में युवक का शव बरामद

बांका में शनिवार को कुंए से एक युवक की लाश बरामद की गयी है. युवक दो-तीन दिनों से घर से लापता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

banka
दो दिन से गायब युवक का शव कुंए से बरामद
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 3:28 PM IST

बांका (कटोरिया): जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव स्थित एक कुआं से शनिवार को एक युवक की लाश बरामद की गयी. मृत युवक की पहचान इसी गांव के मिथिलेश तिवारी के छोटे बेटे के रूप में की गई है. मृतक का नाम अंकित उर्फ अंकन तिवारी बताया गया है. जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष थी.

गांव वालों ने निकाला शव
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बकरी चराने वाले एक शख्स ने आस-पास फैल रही बदबू के बाद आशंका होने पर कुएं में झांक कर देखा. वहां तैरती हुई युवक की लाश दिखी. इसकी सूचना उसने गांव वालों को दी. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. लोगों के मुताबिक 2 दिन पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

banka
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

तीन दिनों से था लापता
मृतक की पहचान राजवाड़ा गांव निवासी मिथिलेश तिवारी के छोटे बेटे अंकित उर्फ अंकन तिवारी के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक वह विगत दो-तीन दिनों से घर से लापता था. उसकी खोज की जा रही थी. लेकिन शुक्रवार की रात तक उसका कोई पता नहीं चला. सुबह उसकी लाश कुएं से बरामद की गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अब तक कोई बयान पुलिस के पास दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घर वालों का भी कहना है कि युवक कभी उस कुआं की ओर जाता भी नहीं था. फिर भी इस मामले में क्या रहस्य है, वह तो परिजनों के बयान और पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

बांका (कटोरिया): जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव स्थित एक कुआं से शनिवार को एक युवक की लाश बरामद की गयी. मृत युवक की पहचान इसी गांव के मिथिलेश तिवारी के छोटे बेटे के रूप में की गई है. मृतक का नाम अंकित उर्फ अंकन तिवारी बताया गया है. जिसकी उम्र करीब 18 वर्ष थी.

गांव वालों ने निकाला शव
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बकरी चराने वाले एक शख्स ने आस-पास फैल रही बदबू के बाद आशंका होने पर कुएं में झांक कर देखा. वहां तैरती हुई युवक की लाश दिखी. इसकी सूचना उसने गांव वालों को दी. जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया. लोगों के मुताबिक 2 दिन पूर्व ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

banka
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी

तीन दिनों से था लापता
मृतक की पहचान राजवाड़ा गांव निवासी मिथिलेश तिवारी के छोटे बेटे अंकित उर्फ अंकन तिवारी के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक वह विगत दो-तीन दिनों से घर से लापता था. उसकी खोज की जा रही थी. लेकिन शुक्रवार की रात तक उसका कोई पता नहीं चला. सुबह उसकी लाश कुएं से बरामद की गई.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस मामले में मृतक के परिजनों ने अब तक कोई बयान पुलिस के पास दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि इस मामले में हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घर वालों का भी कहना है कि युवक कभी उस कुआं की ओर जाता भी नहीं था. फिर भी इस मामले में क्या रहस्य है, वह तो परिजनों के बयान और पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आ सकेगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.