ETV Bharat / state

बांका: साइबर अपराधियों ने DM का बनाया फर्जी ईमेल आइडी, अधिकारियों से मांगे पैसे

साइबर अपराधियों ने अब आम लोगों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है. वहीं बांका जिले में साइबर अपराधियों ने डीएम सुहर्ष भगत की ई-मेल आईडी बनाकर जिले के कई पदाधिकारियों से पैसों की मांग की है.

cyber ​​criminals create fake e-mail id of district magistrate
साइबर अपराधियों ने डीएम का बनाया फर्जी ई-मेल आईडी
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 11:27 AM IST

बांका: साइबर अपराधियों ने अब प्रशासनिक महकमे में भी सेंधमारी शुरू कर दी है. जिले में साइबर अपराधियों ने डीएम सुहर्ष भगत के नाम पर ई-मेल आईडी बनाकर कई अधिकारियों से पैसे मांगने का काम किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी डीएम को दी. डीएम ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए एसपी से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की सूचना दी है.
कई अधिकारियों को किया गया ई-मेल
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डीएम सुहर्ष भगत के नाम से ई-मेल आईडी बनाकर प्रशासन के कई पदाधिकारियों को ईमेल किया गया. पहले ई-मेल भेजने वाले ने अपना परिचय दिया और कुशल क्षेम पूछा. जब अधिकारी ने ई-मेल का जवाब देना शुरू किया तो दूसरे ई-मेल में कहा गया कि आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. साइबर अपराधी ने लिखा कि मुझे जरूरत है और आप मेरे लिए कुछ अमेजॉन गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन आर्डर करें. इसके साथ ही मुझे बताएं कि क्या इसे अभी प्राप्त करना संभव है. इसके साथ ही अपराधियों ने लिखा कि मैं बता सकता हूं कि मुझे कितनी राशि की आवश्यकता है. इसकी जानकारी जब किसी पदाधिकारी ने डीएम सुहर्ष भगत को दी तो, उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत टाउन थाना में दर्ज कराकर एसपी से जांच कराने के लिए कहा.
एसपी स्वयं कर रहे मामले की जांच
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच कराई जा रही है. इस मामले में टाउन थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात पटना सचिवालय का अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने फोन किया और वह इस संबंध में डिटेल मांगा. जब उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह युवक अमरपुर का निकला. इसके साथ ही उसे देर रात ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसमें संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बांका: साइबर अपराधियों ने अब प्रशासनिक महकमे में भी सेंधमारी शुरू कर दी है. जिले में साइबर अपराधियों ने डीएम सुहर्ष भगत के नाम पर ई-मेल आईडी बनाकर कई अधिकारियों से पैसे मांगने का काम किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी डीएम को दी. डीएम ने टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए एसपी से दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की सूचना दी है.
कई अधिकारियों को किया गया ई-मेल
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराधियों ने डीएम सुहर्ष भगत के नाम से ई-मेल आईडी बनाकर प्रशासन के कई पदाधिकारियों को ईमेल किया गया. पहले ई-मेल भेजने वाले ने अपना परिचय दिया और कुशल क्षेम पूछा. जब अधिकारी ने ई-मेल का जवाब देना शुरू किया तो दूसरे ई-मेल में कहा गया कि आपकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद. साइबर अपराधी ने लिखा कि मुझे जरूरत है और आप मेरे लिए कुछ अमेजॉन गिफ्ट कार्ड ऑनलाइन आर्डर करें. इसके साथ ही मुझे बताएं कि क्या इसे अभी प्राप्त करना संभव है. इसके साथ ही अपराधियों ने लिखा कि मैं बता सकता हूं कि मुझे कितनी राशि की आवश्यकता है. इसकी जानकारी जब किसी पदाधिकारी ने डीएम सुहर्ष भगत को दी तो, उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत टाउन थाना में दर्ज कराकर एसपी से जांच कराने के लिए कहा.
एसपी स्वयं कर रहे मामले की जांच
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच कराई जा रही है. इस मामले में टाउन थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात पटना सचिवालय का अधिकारी बताते हुए एक व्यक्ति ने फोन किया और वह इस संबंध में डिटेल मांगा. जब उसका मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह युवक अमरपुर का निकला. इसके साथ ही उसे देर रात ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इसमें संलिप्त अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.