बांका: स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हिमाचल की पुलिस ने साइबर अपराधी पावड़ा रामपुर गांव से गिरफ्तार किया है. हालांकि अब तक मास्टरमाइंड की गिरफ्तार नहीं हुई है. हिमाचल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 2019 में सेब कारोबारी के खाते से साइबर अपराधियों ने 10 लाख रुपये उड़ा लिए थे.
साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधियों के लिए जिले का बौंसी इलाका सेफ जोन बनता जा रहा है. साइबर अपराधी देश के अन्य हिस्सों में भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पिछले तीन दिनों में दो अलग-अलग प्रदेश की पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े दो अपराधी को दबोचने में सफलता पाई है. मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम के बाद हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने भी सेब व्यवसायी से 10 लाख की ठगी के मामले में रामपुर गांव से पांचू उर्फ पंचानंद दास के पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है.
सेब व्यवसायी से 10 लाख की हुई थी ठगी
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू इलाके के एक सेब व्यवसायी से 10 लाख रुपये की ठगी की गई थी. अपराधी की बौंसी इलाके में छिपे रहने की सूचना पर गिरफ्तारी के सिलसिले में हिमाचल प्रदेश की पुलिस बौंसी पहुंची. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं हिमाचल पुलिस ने साइबर अपराधी चंदन कुमार को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है.
साइबर फ्रॉड के मास्टरमाइंड की जल्द होगी गिरफ्तारी
बौंसी थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पूछताछ के क्रम में कई अहम सुराग का खुलासा किया है. साइबर अपराध का मास्टरमाइंड अब भी फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गिरफ्तार युवक से पूछताछ के आधार पर छापेमारी तेज कर दी गई है. मास्टरमाइंड भी पावड़ा रामपुर का ही रहने वाला है. गिरफ्तार युवक एटीएम और बैंक खाता के जरिए साइबर फ्रॉड को अंजाम दिया था. साइबर गिरोह के सरगना को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.