बांका: जिले में 23 वर्षीय एक युवक ने आत्महत्या कर (youth committed suicide) ली. घटना अमरपुर थाना (Amarpur Police Station) क्षेत्र के खेमिचक धरानी गांव की है. युवक पेशे से सीएसपी संचालक था. बीती रात काम से लौटने के बाद खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गया. लेकिन जब सुबह उसका भाई कमरे गया तो देखा कि युवक फांसी पर झूल रहा था. आत्महत्या करने का कारण परिजन समझ नहीं पा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: पत्नी के सामने पड़ोसी के अपशब्द कहकर चिढ़ाने पर युवक ने की आत्महत्या
मृतक धरानी गांव निवासी सुरेश साह का पुत्र अजीत कुमार बताया जा रहा है. वह डूमारामा गांव में सीएसपी संचालित करता था. बीते देर शाम वह अपने काम से लौटा और आसपास के लोगों से बातचीत भी की. उसे किसी तरह की चिंता है, ऐसा परिजनों को महसूस नहीं हुआ. रात का खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने गया. सुबह जब मृतक का भाई कमरे में गया तो देखा युवक फांसी के फंदे से झूल रहा है. परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, युवक के अचानक आत्महत्या कर लेने से घर में कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी आत्महत्या कर लेने की वजह नहीं समझ पा रहे हैं. ऐसे में आत्महत्या को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: पढ़ाई के लिए डांट लगने पर छात्रा ने की आत्महत्या, नारायण पीपर गांव में पिछले 4 साल में 14वीं घटना
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP