बांकाः जिले में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. घटना बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव की है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बेलहर अस्पताल लाया. यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
नक्सली गतिविधि में शामिल रहा है घायल युवक
नक्सल प्रभावित बेलहर थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी सुरेश साह गुरुवार की देर रात अपने घर के दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान हथियार से लैस होकर आए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मारकर फरार हो गए. घायल सुरेश साह के बारे में बताया जाता है कि वह नक्सली गतिविधि में भी शामिल रहा है. और रंगदारी मामले में जेल भी जा चुका है.
छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा.